Janmashtami 2025: आज के दिन यानी 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन कोई सोशल मीडिया पर भव्य अभिषेक की वीडियो डालता नजर आएगा, तो कोई भक्ति में लीन वाली फोटो पोस्ट करता दिखाई देगा ऐसे में हर कोई यह सोचने लगता है कि फोटो या वीडियो पर कौन-सा गाना लगाया जाए, जो उस पल को और भी भावनात्मक और भक्ति से भर दे। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, और आप कुछ अच्छे भक्ति से जुड़े गानों की लिस्ट चाहते हैं तो आइए, जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग गानों के बारे में, जिन्हें आप अपनी पोस्ट में शामिल कर सकते हैं।
यशोमती मैया से बोले नंदलाला
यह गीत बाल कृष्ण और यशोदा मैया के बीच की प्यारी और भावनात्मक बातचीत को दर्शाता है। बाल रूप में कृष्ण की मासूमियत और मैया की ममता इस भजन को काफी मधुर बना देती है। आप चाहें तो इस गाने का चुनाव कर सकते हैं।
मच गया शोर सारी नगरी में

यह गाना श्रीकृष्ण के जन्म के समय गोकुल में फैले आनंद और उत्साह को दर्शाता है। इसमें भक्ति, ऊर्जा और उल्लास का सुंदर समावेश है। जन्माष्टमी के दिन के सेलिब्रेशन, झांकी या नंद घर आनंद भयो जैसे पलों के लिए ये गाना एकदम बेस्ट है।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी बनाएं श्रीकृष्ण के फेवरेट मुलायम पेड़े, आसान रेसिपी घर पर
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
यह एक शांति देने वाला, मन को भक्ति में लीन करने वाला मंत्रात्मक भजन है। श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान करता है और वीडियो में मंदिर दर्शन, पूजा, या आरती के दृश्यों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ ही आप इस गाने को किसी भक्ती लीन फोटो या वीडियो के साथ डाल सकते हैं।
यशोदा का नंदलाला
यह गीत श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और उनके नटखटपन को दर्शाता है। इसे झूले की सजावट, लड्डू गोपाल की सेवा, या बच्चों के श्रीकृष्ण के रूप में सजे फोटो के साथ जोड़ा जा सकता है।
वो कृष्ण है
यह काफी फेमस गाना है जो की हर किसी को मोह लेता है। आप चाहें तो इसें अपनी फोटो या वीडियो में डाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपनी मटकी को ऐसे सजाएं कि सब देखते रह जाएं