---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

पुराने मोजे फेंकने के बजाय क्रिसमस की डेकोरेशन में करें इस्तेमाल, यहां से लें आइडियाज

Old Socks Christmas Decoration Ideas: सर्दियों में ढेर सारे मोजे इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसे में आप इन्हें फेंकने के बजाय घर के काम या सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस मार्केट से कुछ सामग्रियों को खरीदना होगा.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Dec 16, 2025 18:51
how to reuse old socks
क्रिसमस डे पर ये सजावट बेहद यूनिक है- Image Credit- Freepik

Socks Reuse Ideas: सर्दियों में हर रोज मोजे पहने जाते हैं. ऐसे में हमें पता ही नहीं चलता कि कब मोजों का ढेर लग गया. हालांकि, मोजों को छांटने के बाद भी ढेर कम नहीं होता. ऐसे में आप क्रिसमस के त्योहार (Christmas Socks Craft Ideas) पर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मार्केट से सामान खरीदने के बजाय पुराने मोजे (Old Socks Craft Ideas) से ढेर सारे डेकोरेशन के लिए आइटम्स तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ और सामग्रियों की जरूरत होगी, जिन्हें मार्केट से खरीदा जा सकता है. अगर घर में रखी हुई है तो आपके पैसे आसानी से बच सकते हैं. तो देर किस बात की आइए इस लेख में पुराने मोजे से की जाने वाली सजावट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इसे भी पढ़ें- New Year Recipe: साल के पहले दिन ब्रेकफास्ट में तैयार करें बिना अंडे वाली ब्राउनी, शेफ पंकज ने बताया बेहद सिंपल है रेसिपी

---विज्ञापन---

पुराने मोजे से कैसे करें क्रिसमस की डेकोरेशन | Old Socks Christmas Home Decoration

  • स्नोमैन तैयार करें- सफेद मोजे से स्नोमैन (Old Socks Snowman) तैयार करना बेस्ट रहेगा. इसके लिए आपको कई मोजे चाहिए होंगे, जिसमें चावल भरकर रबर बैंड लगाकर डेकोरेट करना है. खूबसूरत लुक के लिए ग्लिटर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • सांता क्लॉस बनाएं- मोजे से ढेर सारे सांता (Old Socks Items)बनाकर कमरे या घर को सुंदर लुक दें. इससे घर बहुत ही अच्छा लगेगा और आपके बच्चे देखकर बहुत ही खुश हो जाएंगे. बस आपको मोजे के साथ सफेद रुई का इस्तेमाल करना होगा.
  • स्टार बनाकर यूज करें- आप मोजे को काटकर स्टार या चांद बनाने के लिए करें. ऐसा करना बहुत ही आसान है बस आपको स्टार के शेप का साइज लेना होगा ताकि सुंदर रूप दिया जा सके.
  • लैम्प तैयार करें- मोजे के अंदर चावल भरकर ऊपर से लाइट को लपेटकर डेकोरेशन में इस्तेमाल करें. आप इन्हें लटका भी सकते हैं और टेबल या कमरे की किसी जगह पर भी रख सकते हैं.

पुराने मोजे से करें घर के ये काम

पुराने मोजों का इस्तेमाल घर के कई कामों के लिए किया जा सकता है. आप इससे घर की सफाई, जूते साफ करने या सामान को रखने के लिए कर सकते हैं. बाकी किचन में स्टैंड के तौर पर मोजे का इस्तेमाल करें. अगर आपको कुछ स्टोर करना है तो मोजे बेस्ट रहेंगे. हालांकि, आपको मोजे अच्छी तरह से धोकर इस्तेमाल करने होंगे. बाकी अगर आपको बर्तन धोना है तो मोजे पर साबुन लगाकर इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें- Pigeon Keep Away: किचन की खिड़की खोलते ही आ जाते हैं ढेरों कबूतर? इस काली चीज से मिलेगा छुटकारा, देखते ही थरथर कांपेंगे

---विज्ञापन---
First published on: Dec 16, 2025 06:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.