Relationships: सबसे खूबसूरत एहसास होता है किसी से प्यार करना या खुद को प्यार में महसूस करना. कहते हैं कि जब व्यक्ति प्यार में गिरता है तो लगता है जैसे हवा में भी प्यार (Pyar) घुल गया है. लेकिन, अक्सर यह उलझन भी मन को सताने लगती है कि यह प्यार है या कुछ और. ऐसे में अगर आप भी यही सोचते हुए अपनी रातें काट रहे हैं कि आपको उनसे प्यार (Love) हो गया है या नहीं तो यह लेख आपके लिए ही है. यहां जानिए कौन से 5 संकेत बताते हैं कि हां, आपको प्यार हो गया है.
कैसे पता चलेगा कि आप प्यार में हैं | How To Know If You’re In Love
उनका इंतजार रहता है – जब व्यक्ति प्यार में होता है तो उसे हर पल इसी बात का इंतजार होता है कि उसका महबूब कब आएगा. हालांकि, महबूब को यह पता है या नहीं कि वो आपका महबूब है यह अलग मसला है. लेकिन, हां, आपको उसका इंतजार जरूर सताता है.
उसे देखने से खुद को रोकना मुश्किल – अगर आप अक्सर ही उस व्यक्ति के आस-पास रहते हैं जिससे आप प्यार करते हैं तो अकस्मात ही आपकी नजरें उसकी तरफ मुड़ जाती हैं. जिस दिशा में वह चलता है या बैठता है आप उस दिशा में देखने का बहाना खुद ही ढूंढ लेते हैं.
हर पल बस उसका ख्याल – प्यार में होने का सबसे बड़ा साइन तो यही है कि आपको हर पल उसी का ख्याल आता है, आप उसी के बारे में सोचते हैं और इस समय यह लेख पढ़ते हुए भी उसी का चेहरा आपके मन-मस्तिष्क में घूम रहा है.
किसी और से करीबी सताती है – जिससे प्यार है उसे तो किसी और के करीब देखकर बुरा लगता ही है, साथ ही अगर आपके करीब कोई आना चाहता है तो आपको उससे भी दिक्कत होने लगती है. आपको अपने आस-पास भी बस वही चाहिए जिससे आप प्यार करते हैं.
खुद की सुध नहीं रहती है – प्यार में अक्सर व्यक्ति को खुद की सुध नहीं रहती है. क्या खाया है, कब खाया है, कहां जाना था, क्या पढ़ना था या कोई और जरूरी काम अब जरूरी ही नहीं लगता. बस अच्छा लगता है तो उनसे बातें करना और करते जाना. अगर बात उनसे नहीं हो रही तो उनके बारे में किसी ना किसी से हर समय होती रहती है.
अगर आपकी भी यही हालत है तो दोस्त, आप प्यार में हैं. अच्छा होगा कि जिससे प्यार है उसके सामने अपना दिल खोल कर रख दिया जाए और कह दिया जाए कि हां, तुमसे प्यार है.
यह भी पढ़ें – शादीशुदा पुरुष क्यों करते हैं Cheating? यहां जानिए जब पति अपनी पत्नी को धोखा देता है तो इसका क्या मतलब है










