---विज्ञापन---

क्या कभी चखा है आपने Fruit Pizza?

Healthy Fruit Pizza: क्या आप भी पिज्जा खाने के शौकीन हैं, लेकिन हेल्थ को ध्यान में रखते हुए खा नहीं पाते, तो इस पिज्जा को जरूर ट्राई करें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 10:24
Share :
Fruit Pizza

Healthy Fruit Pizza: पिज्जा खाना केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद होता है। जब भी कोई फंक्शन या पार्टी की बात आती है, तो पिज्जा सबकी पहली पसंद होती है, लेकिन मैदे का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है।

रोजमर्रा के जीवन में मैदे की चीजों का सेवन कई बीमारियों को पैदा कर सकता है, जैसे ओबेसिटी, डायबिटीज, हृदय रोग, और अन्य बीमारियों का खतरा।

---विज्ञापन---

देखें कैसे बनता है हेल्दी पिज्जा:- 

आए दिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई वीडियो वायरल होती है, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और कई बार ऐसी चीजें मिल जाती है, जिसे हम अपने रोजमर्रा के जीवन में अपना सकते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

ये भी पढ़ें- घने कोहरे में आसान होगा सफर, अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स 

---विज्ञापन---

 

आपने अनहेल्दी पिज्जा के कई Vlogges देखें होंगे, जिसमें सेम तरीके से पिज्जा बनाया जाता है, लेकिन एक वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है, जिसे सूरत में शूट किया गया है, इस वीडियो को Sanskar khemani नाम के फूड व्लॉगर ने शूट किया है।

वीडियो में एक व्यक्ति Healthy Fruit Pizza बनाता नजर आ रहा है, जिसमें 12 से 15 अलग-अलग फ्रूट्स का यूज किया गया है। इस पिज्जा में मैदे का दूर-दूर तक कोई यूज नहीं किया गया है, तो जाहिर सी बात है कि ये पिज्जा खाने में बहुत  हेल्दी  होगा।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाना चाहते हैं Glowing Skin? तो अपनाएं 5 गजब के घरेलू नुस्खे 

क्या आप भी इस फ्रूट पिज्जा को ट्राई करना चाहते हैं, तो फेसबुक के इस वीडियो में इस पिज्जा को बनाने की पूरी तकनीक दी गयी है, इसे आप घर पर भी बना सकते हैं।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें