---विज्ञापन---

सर्दियों में पाना चाहते हैं Glowing Skin? तो अपनाएं 5 गजब के घरेलू नुस्खे

Skin Care Tips in Hindi: सर्दियों में अगर आप घर बैठे-बैठे अपनी स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ बनाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 17:18
Share :
skin care tips, skin care tips for glowing skin, healthy skin tips for face, top 10 skin care tips, skin care tips for women, skin care tips hindi, 100 skin care tips, skin care tips for men

Skin Care Tips: सर्दियों में हर किसी व्यक्ति को अपनी स्किन रूखी-सूखी बेजान होने का खतरा बना रहता है। जब आपकी स्किन साफ और स्मूथ होती है, तो आपका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ जाता है, साथ ही मूड भी हर दिन अच्छा रहता है, लेकिन दिनभर की थकान, हर दिन प्रदूषण के लगातार संपर्क में रहने और तनाव के कारण त्वचा का निखार उड़ जाता है। अगर आप भी लंबे समय तक अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आपको घर बैठे-बैठे इन घरेलू उपायों को जरूर अपनाना चाहिए।

1. नारियल तेल (Coconut Oil)

Coconut Oil

---विज्ञापन---

नारियल का तेल रूखी-सूखी स्किन के लिए एक अच्छा घरेलू उपचार है। तेल त्वचा में नमी को बनाए रखता है, साथ ही सूरज की यूवी किरणों से आपकी स्किन को प्रोटेक्ट भी करता है।

ये भी पढ़ें- Malaika Arora से कितनी अलग हैं Shura Khan, जो है Arbaaz Khan की नई बेगम

---विज्ञापन---

कैसे लगाएं:-

  • तेल को हल्का गर्म कर लें और कुछ बूंदें चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • तेल के बूंदों की धीरे-धीरे स्किन पर मालिश करें।
  • रात को तेल लगाकर सोएं और अगली सुबह अपना चेहरा धो लें।

2. एलोवेरा (Aloe Vera)

Aloe Vera

ग्लोइंग स्किन और लंबे बालों के लिए एलोवेरा एक अच्छा घरेलू उपाय है। एलोवेरा हमारे स्किन पर मुहासों और झुर्रियों को होने से रोकता है, जिसके साथ ही ये आपकी स्किन को कोमल और साफ बनाने में मदद करता है।

कैसे लगाएं:-

  • इसके पौधे से एलो जेल को निकालें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • उसके बाद जेल को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।

3. दूध (Milk)

Milk

दूध तो हर घर में उपलब्ध होता है, इसमें कई पौष्टिक तत्व मौजूद होते है। कच्चे दूध में डूबी रुई से अपने चेहरे की गंदगी, टैन और अशुद्धियों को दूर कर सकते हैं और घर पर ही ग्लोइंग स्किन हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में आपकी भी नहीं खुलती नींद? उठने के लिए बड़े काम आएंगे ये 4 टिप्स!

कैसे लगाएं:-

  • 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच शहद और बेसन मिलाएं।
  • इस फेस पैक को लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे को सुखा लें।

4. शहद (Honey)

Honey

शहद भी हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पौष्टिक गुण दाग-धब्बों और मुंहासों को कम करते हैं। शहद आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखता है और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है।

कैसे लगाएं:-

  • साफ और नम त्वचा पर शहद लगाएं।
  • थोड़े से शहद को लें और धीरे-धीरे स्किन पर मालिश करें।
  • इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें।
  • गुनगुने पानी से धो लें।

5.  पपीता (Papaya)

papaya

पपीता ग्लोइंग स्किन के लिए एक  शानदार घरेलू उपचार है क्योंकि यह डल स्किन को और इनएक्टिव प्रोटीन को खत्म करने में मदद करता है। आइये जानते हैं, इसे कैसे यूज किया जा सकता है।

पपीता फेस पैक बनाएं:

  • पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और एक बाउल में मैश कर लें
  • मसले हुए फल में एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2023 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें