---विज्ञापन---

आप भी रेडीमेड सैंडविच खाते हैं हो जाएं सावधान! सामने आया फैक्ट्री का हैरान कर देने वाला वीडियो

know how sandwiches prepare in the factory: अक्सर हम वक्त की कमी से निपटने के लिए या स्वाद के चक्कर में सैंडविच जैसे पैक्ड फूड को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन इन्हें तैयार किए जाने की असल स्थिति को जान लें तो शायद कभी ना खाएं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 5, 2023 00:16
Share :

आज के समय में लोगों की खान-पान की आदतें काफी बदल गई हैं। जहां पहले लोग घर पर खाना पसंद करते थे, वहीं अब लोग बाहर खाने के शौकीन हो गए हैं। इसके लिए कई कारण हैं। सबसे पहले, लोगों के पास अब अधिक पैसा है। इस वजह से वे मेहनत करने की बजाय बना-बनाया खाना खरीदकर खा लेते हैं। दूसरा समय की कमी भी बड़ा कारण है। कुछ लोगों को मसालेदार भोजन पसंद होता है, जबकि अन्य स्वास्थ्यवर्धक विकल्प तलाशते हैं। ज्यादातर लोग स्वस्थ विकल्प के रूप में सैंडविच पसंद करते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो टेकआउट सैंडविच खरीदकर खाते हैं और कुछ फिटनेस फ्रीक मानते हैं तो संभल जाएं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो आपकी आंखें खोल देने के लिए काफी है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि बाहर सैंडविच कैसे बनाए जाते हैं। इसे देखने के बाद आप कभी भी पैकेटबंद सैंडविच नहीं खाएंगे। देखें वीडियो…

<>

---विज्ञापन---

यूट्यूब पर एक अमेरिकी सैंडविच फैक्ट्री का वीडियो शेयर किया गया. हाउ इट्स मेड नाम के इस चैनल में एक अमेरिकी सैंडविच बनाने वाली फैक्ट्री का वीडियो शेयर किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि बाजार में पैकेट में मिलने वाले ये तथाकथित हेल्दी सैंडविच वास्तव में कैसे बनाए जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। सैंडविच बनाने का ये तरीका आपको हैरान कर देगा।

यह भी पढ़ें: कहीं हवन और अगरबत्ती का धुआं हमारे फेफड़ों को खराब तो नहीं कर रहा? पढ़ें क्या कहते डॉक्टर्स

---विज्ञापन---

ये सैंडविच दो तरह से बनाए जाते हैं

वीडियो में दिखाया गया कि ये सैंडविच दो तरह से बनाए जाते हैं. पहले तो लोग इसे मैन्युअली यानि अपने हाथों से तैयार करते हैं और दूसरे तरीके से इसे मशीन द्वारा पैक किया जाता है। सबसे पहले मजदूर अपने हाथों से ब्रेड लेते हैं और उसमें फिलिंग डालते हैं। अगर ब्रेड में या किसी भी सामग्री में कोई खराबी पाई जाती है तो उसे हटा दिया जाता है। इसके बाद इसमें मशीन के जरिए मक्खन, मेयो और अन्य सामग्री मिलाई जाती है, लेकिन इस वीडियो में लोगों ने देखा कि किसी भी कर्मचारी ने दस्ताने नहीं पहने थे। एक साल पहले बने इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं तो कई ने अभी से इस सैंडविच को खाने से तौबा कर ली है।

Relationship Tips: अपने चिंतित पार्टनर को 5 टिप्स की मदद से महसूस कराएं सुरक्षित, नहीं आएगी रिश्ते में दरार!

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Nov 05, 2023 12:16 AM
संबंधित खबरें