Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर हर महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है, जिसके लिए वह पहले से ही शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं। यह पर्व विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। हर साल यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यदि आप भी पहली बार इस व्रत को रख रही हैं और इस दिन सुंदर रूप में सजना-सवरना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में, जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे।
हैवी साड़ी लुक
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर यह आपकी पहली हरतालिका तीज है और आप इस दिन सुंदर दिखना चाहती हैं, तो दुल्हन जैसा लुक बनाना बिल्कुल सही होगा। इसके लिए आप हैवी स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं। अगर आप हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप इसे इस तरह से ड्रेप कर सकती हैं कि वह लुक को निखार सके। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
भरी हुई चूड़िया
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आपको चूड़ियां पहनने का शौक है तो आप इस दिन भरी हुई चूडियां पहन सकती हैं। ये देखने में बेहद सुंदर लगती हैं और आपके लुक को भी बढ़ा देती हैं। अगर चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप भरी कड़ों का भी चुनाव कर सकती हैं।
ये भी पढे़ं- Onam 2025: ओणम पर दिखें रॉयल, जानिए कौन से हार दे सकते हैं आपको रानी जैसा लुक
सिंपल नथ
अगर आप नथ पहनने की शौकीन हैं, तो इस हरतालिका तीज पर सिंपल और सुंदर नथ पहन सकती हैं। यह नथ काफी आकर्षक और सिंपल दिखती है और आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाती है। यदि आप चाहें, तो आप भारी नथ का भी चुनाव कर सकती हैं, जो आपकी साड़ी और बाकी गहनों के साथ पूरी तरह मेल खाती है।
भारी पायल
जब तक पायल की छनकार न हो, तब तक पायल पहनने का मजा नहीं आता। अगर आप चाहें, तो आप भराव वाली पायल पहन सकती हैं। यह पायल देखने में बहुत सुंदर और अलग दिखती है और आपके लुक को और आकर्षक बनाती है।
ये भी पढे़ं- Onam 2025: ओणम के खास दिन पर इन शानदार मांग टीका डिजाइनों से दिखें सबसे खूबसूरत, लुक बना देगा सबसे आकर्षक