Relationship Tips: शादी उम्र भर की कमिटमेंट होती है। जितना आसान शादी करना होता है उतना ही मुश्किल उसे निभाना। शादी के बाद जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। आपकी रिस्पांसिबिलिटी, परिवार, जरूरतें, समय सब में बदलाव आने लगता है। कई बार जब पार्टनर्स इन बदलती हुई परिस्थितियों के साथ ढल नहीं पाते हैं तो रिश्ते में दरार आने लगती है और कई बार तो रिश्ता टूट भी जाता है। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे सीक्रेट बताएंगे जिससे आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बन जाएगी। आइए जानते हैं।
कम्युनिकेशन करें
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कम्युनिकेशन करना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने पार्टनर से बात-चीत नहीं करेंगे तो उन्हें आपकी पसंद नापसंद के बारे में पता नहीं चल पाएगा इसलिए कम्युनिकेशन करना जरूरी है।
एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं
शादी के बाद रिस्पांसिबिलिटी बढ़ने के कारण कपल्स एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। उनका ज्यादा से ज्यादा समय ऑफिस में ही बीत जाता है ऐसे में पार्टनर्स आपस में वक्त नहीं बिता पाते हैं। पति-पत्नी को हर रोज कम से कम 1 घंटा साथ में बैठकर वक्त बिताना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: संबंध को कमजोर बनाती हैं ये 5 गलतियां, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी!
अपने पार्टनर को स्पेस दें
शादी के बाद कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर्स एक दूसरे को खुद के लिए समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में भी कई बार एक पार्टनर को कैद महसूस होने लगता है जिसके कारण कई बार शादी का रिश्ता टूट जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को खुद के लिए समय दें।
लड़ाई होने पर उसे सुलझाएं
किसी भी रिश्ते में लड़ाई होना बहुत स्वाभाविक होता है लेकिन लड़ाई होने के बाद उसे सुलझाना बेहद जरूरी है। अक्सर कपल्स लड़ाई बढ़ जाने के डर से उस टॉपिक पर बात नहीं करते हैं जिस पर लड़ाई हुई होती है लेकिन ऐसा करना लंबे समय के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
एक दूसरे को सपोर्ट करें
रिश्ता चाहे कोई भी हो, सपोर्ट होना हर रिश्ते में जरूरी है और पति पत्नी का रिश्ता तो होता ही खास है। पार्टनर को एक दूसरे को समझना चाहिए और उनके डिसीजन को सपोर्ट करना चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।
ये भी पढ़ें- Periods Physical Relationship: क्या पीरियड्स के दौरान बना सकते हैं संबंध?