TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Happy Guru Purnima Wishes 2023: आज है गुरु पूर्णिमा, गुरुजनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश, मिलेगा आशीर्वाद

Happy Guru Purnima Wishes 2023: इस साल बुधवार 13 जुलाई को गुरु पुर्णिमा मनाई जा रही है। गुरु का हर किसी के जीवन में एक अहम रोल होता है। गुरु को ज्ञान का भंडार कहा जाता है जिनके हाथ में हमारा आने वाला भविष्य होता है। इसीलिए गुरु की महीमा और महत्व को बताने के […]

Happy Guru Purnima Wishes 2023: इस साल बुधवार 13 जुलाई को गुरु पुर्णिमा मनाई जा रही है। गुरु का हर किसी के जीवन में एक अहम रोल होता है। गुरु को ज्ञान का भंडार कहा जाता है जिनके हाथ में हमारा आने वाला भविष्य होता है। इसीलिए गुरु की महीमा और महत्व को बताने के लिए हर साल अषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त करने के लिए आप उन्हें व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम कुछ कोट्स के आइडिया लेकर आ रहे हैं।

शुभकामना संदेश  (Happy Guru Purnima Wishes2023)

हे, गुरु जी तुमको नमस्कार, तुम करते हमको अमित प्यार, हम करते तुमको नमस्कार। Happy Guru Purnima 2023 तुमने जो हमको दिया ज्ञान, है वही बढ़ाना सदा मान है देश धर्म की ये पुकार हे गुरु जी तुमको नमस्कार। Happy Guru Purnima 2023 सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं, झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं, जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं। गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं! गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण। गुरु पूर्णिमा की बधाई! गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियो बताय Happy Guru Purnima 2023 करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए, तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए, गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई। शिल्पी छैनी से करे सपनों को साकार अनगढ़ पत्थर से रचे मनचाहा आकार माटी रख कर चाक पर घड़ा घड़े कुम्हार श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो शिष्य पाय संस्कार गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार, गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार. गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना. गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं


Topics:

---विज्ञापन---