---विज्ञापन---

फूड एंड रैसिपी

Kitchen Hacks: रोजाना रसोई में लगने वाला टाइम आधा कर देंगे ये टिप्स

Kitchen Hacks: आजकल के लोगों के पास समय कम होता है, जिसके चलते वे अपने किचन को अच्छे से नहीं संभाल पाते हैं, खासकर ऑफिस जाने वाली लड़कियां। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और कुछ किचन टिप्स चाहती हैं,तो आइए जानते हैं कुछ हैक्स के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 31, 2025 11:15

Kitchen Hacks: अक्सर महिलाएं रसोई में घंटों मेहनत करती हैं, लेकिन अगर कुछ आसान और स्मार्ट तरीके अपनाए जाएं, तो यह काम न सिर्फ जल्दी बल्कि मजेदार भी हो सकता है। किचन हैक्स यानी रसोई के छोटे-छोटे जुगाड़, जो आपके समय और मेहनत दोनों की बचत करते हैं। चाहे सब्जी जल्दी काटनी हो या तो बर्तन आसानी से साफ करने हों। ऐसे कई हैक्स हैं जो आपके रोजाना के किचन काम को आसान बना सकते हैं। अगर आप भी इन हैक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं।

नींबू को ज्यादा रसदार कैसे बनाएं

अक्सर नींबू में से रस निकालना काफी मुशकिल हो जाता है। लेकिन अगर आप नींबू का पूरा रस निकालना चाहती हैं, तो उसे निचोड़ने से पहले कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें। इससे नींबू मुलायम हो जाएगा और ज्यादा रस निकलेगा।

---विज्ञापन---

छोटे चावल या दाल को बिना छलनी के धोना

ऐसा कई बार हो जाता है कि अगर आपके पास छलनी नहीं है और आप चावल या दाल धो रहे हैं, तो बर्तन के ऊपर एक प्लेट या ढक्कन थोड़ा तिरछा रखकर पानी निकालें। इससे दाल या चावल बाहर नहीं आएंगे।और आपका काम भी आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Cleaning Tips: सिंक की सफाई बनी आसान, एक्सपर्ट के बताए ये 2 घरेलू उपाय अपनाएं

---विज्ञापन---

लहसुन छीलना बनाए आसान

लहसुन की कलियों को छीलना झंझट भरा होता है। जिससे नाखून भी खराब हो जाते हैं। आप बस उन्हें एक बर्तन में डालकर ऊपर से दूसरा बर्तन रखकर जोर से हिलाएं। कुछ ही सेकंड में छिलके अलग हो जाएंगे।

बासी रोटी से बनाएं कुरकुरे स्नैक्स

आपने कई बार देखा होगा बहुत से लोग बची रोटियों को फेकते नहीं है। अगर आपके पास बची हुई बासी रोटियां हैं तो उन्हें फेंकने की बजाय तिकोने काट लें, हल्का तेल लगाकर तवे पर सेक लें और ऊपर से नमक-चाट मसाला छिड़कें। यह हेल्दी और टेस्टी स्नैक बन जाएगा।

टमाटर की प्यूरी बनाना बिना उबालें

अगर टमाटर की प्यूरी जल्दी बनानी है तो उन्हें फ्रीजर में कुछ घंटे के लिए रख दें। फिर बाहर निकालकर छील लें और मिक्सी में पीस लें। छिलका आसानी से उतर जाएगा और प्यूरी झटपट बन जाएगी

ये भी पढ़ें- kitchen Tips: ऑफिस के साथ किचन भी मैनेज करना है? तो ये ट्रिक्स आपकी लाइफ बदल देंगे

First published on: Aug 31, 2025 11:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.