---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Eid 2025: इस फेसपैक से चेहरे पर आएगा चांद सा निखार! फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स

Eid 2025: अगर आप भी ईद में सुंदर दिखना चाहते हैं लेकिन एक्ने और झुर्रियों से परेशान हैं, तो आप मखाना फेस पैक के इस्तेमाल से छुटकारा पा सकते हैं। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ बनाने में मदद करेगा, साथ ही आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ब्यूटी टिप्स जिन्हें आप इस ईद ट्राई कर सकते हैं और अपनी स्किन को ग्लोइंग, सॉफ्ट बना सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 27, 2025 13:11

Eid 2025: ईद आने में बस कुछ ही दिन हैं। अगर आप अपनी सुंदरता को निखारना चाहते हैं, तो आप मखाना का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से घर बैठे झुर्रियों को दूर कर सकते हैं, साथ ही स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं। ऐसे तो मार्केट में कई तरह की एंटी-एजिंग क्रीम और सीरम आसानी से मिल जाते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से आपकी स्किन को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में नेचुरल स्किन केयर हमारे लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं। मखाने में मौजूद मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, आयरन और जिंक केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। साथ ही अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करें तो आपके चेहरे पर चाँद सा ग्लो आ सकता है और आपकी स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद कर सकता है। तो आइए आपको बताते हैं मखाने से बने ये 5 फेस पैक जिन्हें आप ईद से पहले घर में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और एक्ने और झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।

मखाना और शहद फेस पैक

Image Source: Freepik

फेस पर ग्लो और स्किन को यंग बनाए रखने के लिए आप दूध में भीगे मखानों का दो चम्मच पेस्ट लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल भी मिला लें। इन सबको अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर अप्लाई करें। जब यह पैक हल्का सूखने लगे तो सादे पानी से चेहरा साफ कर लें। इसे सप्ताह में एक बार लगाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

मखाना और दूध फेस पैक

स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए दो चम्मच मखाना पाउडर लें। अब इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं और अच्छे से इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। फिर ठंडे पानी से फेस को धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।

 मखाना और एलोवेरा फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले आप 15-20 मखानों का सूखा पाउडर बना लें। फिर इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। कोशिश करें ताजा एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें। अब इस मिश्रण को अपने फेस पर 10-15 मिनट तक लगाए रखें। उसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

---विज्ञापन---

मखाना और फ्लेक्स सीड पैक

Image Source: Freepik

आप एक चम्मच मखाना पाउडर लें। फिर उसमें एक चम्मच फ्लेक्स सीड जेल को अच्छे से मिला लें, साथ ही इसमें 2-3 बूंद रोज़मेरी ऑयल डालें और इसको मिक्स करके अपने फेस पर अच्छे से अप्लाई करें। 10 मिनट बाद अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

मखाना और बादाम फेस पैक

एक कप मखाने पाउडर में 2 चम्मच बादाम तेल मिलाएं, फिर इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और 10 मिनट के लिए अपने फेस पर लगा कर छोड़ दें। इसके सूखने के बाद अपने फेस को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।

ये भी पढ़ें-स्किन को हेल्दी बनाने के लिए खाएं ये 3 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने दिए सुझाव

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 27, 2025 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें