---विज्ञापन---

मार्केट में मौजूद हैं 5 बेहतरीन Cropped Puffer Jacket, इस विंटर करें जबरदस्त स्टाइलिंग

हम Cropped Puffer Jacket को किसी भी जीन्स के स्टाइल कर सकतें हैं, अगर आप भी एक पफर जैकेट खरीदना चाहते हैं तो यहां दिए गए आइडियाज पर डालें एक नजर

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 16:08
Share :
Cropped Puffer Jacket

Cropped Puffer Jacket: सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा जैकेट का यूज किया जाता है और विंटर फैशन पूरी तरह से जैकेट और स्वेटर की स्टाइलिंग पर निर्भर करता है। सभी जैकेट स्टाइल्स में क्रॉप्ड पफर जैकेट एक टाइमलेस पीस है और इसे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। आइए, जान लेते हैं कि मार्केट में किन तरह के क्रॉप्ड पफर जैकेट उपलब्ध हैं। साथ ही इनको लेकर स्पेशल स्टाइलिंग टिप्स के बारे में भी जानेंगे।

प्रिंटेड क्रॉप्ड पफर

Cropped Puffer Jacket

---विज्ञापन---

अगर आप बोल्ड स्टेटमेंट पसंद करते हैं, तो प्रिंटेड या पैटर्न वाले क्रॉप्ड पफर जैकेट आपके लिए परफेक्ट हैं। इन्हें कई तरह के डिजाइन में  खरीदा जा सकता है। आप इन्हे प्लेन डेनिम के साथ स्टाइल करके पार्टी में जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Old Saree DIY: पुरानी साड़ी को न समझे बेकार! 5 Ideas से करें नई Dress तैयार

---विज्ञापन---

हूडेड क्रॉप्ड पफर

हुड वाले क्रॉप्ड पफर जैकेट में अर्बन अपील के साथ-साथ फंक्शनलिटी भी दिखती है। यह डिजाइन न केवल गर्माहट बढ़ाता है, बल्कि एक कंफर्टेबल और स्ट्रीटवियर-इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स भी पेश करता है। आप इसे डिस्ट्रेस्ड जींस के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

बेल्टेड क्रॉप्ड पफर

बेल्टेड क्रॉप्ड पफर जैकेट दिन में सैर करने से लेकर शाम के प्रोग्राम्स तक के लिए फिट बैठते हैं। बेल्टेड क्रॉप्ड पफर की बात करें, तो ये सिलवाया हुआ लगता है और पॉलिश लुक प्रदान करता है।

जिप क्रॉप्ड पफर

जिप-क्रॉप्ड पफर जैकेट में जिपर ऑफ-सेंटर या डाइगनल ओरिएंटेशन में सेट किए जाते हैं। ये क्लासिक पफर स्टाइलिंग में एक एजी एलिमेंट शामिल करके एक डायनमिक और कन्टेम्परेरी लुक प्रदान करता है। बोल्ड और फैशन-फॉरवर्ड लुक के लिए आप इसे स्लीक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: विंटर सीजन में ऐसे निखरता है कैटरीना का लुक, जानिए एक्ट्रेस की सुर्खियां बटोरने का राज

क्लासिक क्विल्टेड क्रॉप्ड पफर

क्लासिक क्विल्टेड क्रॉप्ड पफर जैकेट में पारंपरिक क्विल्टेड पैटर्न शामिल है, जो पफर जैकेट का एक सीनोनीम है। इसकी स्लीक और स्ट्रीमलाइनड अपियरेंस इसको वीकेंड या फिर ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाती है। आप इसे हाई-वेस्ट जींस के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें