---विज्ञापन---

Trendy Hair Styles For Bhai Dooj: भाई दूज पर आउटफिट के साथ कैरी करें ये सिंपल हेयरस्टाइल, मिलेगी परफेक्ट लुक

Trendy Hair Styles In Hindi: फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही भाई दूज का त्योहार भी आने वाला है। इस साल भईया दूज 26 अक्टूबर 2022 को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस बहन भाई […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Apr 21, 2024 17:39
Share :
Trendy Hair Styles
Trendy Hair Styles

Trendy Hair Styles In Hindi: फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही भाई दूज का त्योहार भी आने वाला है। इस साल भईया दूज 26 अक्टूबर 2022 को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस बहन भाई को नारियल और गिफ्ट भेंट करती हैं और पसंदीदा मिठाई से मुंह मीठा कराती है। ऐसे में हर बहन की चाहत होती है कि वो बहुत ही खूबसूरत और यूनीक दिखे।

ऐसे में वो अच्छे-अच्छे आउटफिट तो पहन लेती हैं लेकिन हेयरस्टाइल पर ध्यान ही नहीं देती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए कई सिंपल और आसान सी हेयर स्टाइल्स लेकर आए हैं। जिनको बनाकर आप किसी स्टार से कम नहीं दिखेंगी। हर कोई आपकी तारीफों के पुल बांध देगा, तो चलिए सिंपल और आसान हेयर स्टाइल्स बनाने का तरीका-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिवाली पर बनाएं तुरंत मुंह में घुलने वाली ब्रेड की बर्फी, स्वाद होता है खूब लजीज, जानें रेसिपी

मैसी बन हेयर स्टाइल बनाएं

अगर आप भाई दूज के मौके पर इंडो-वेस्‍टर्न या फिर जींस टॉप कैरी कर रही हैं तो मैसी बन आपके ऊपर खूब जचेगा। इसको आप आसानी से लगभग 2 से 3 मिनट में बनाकर तैयार कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे बनाएं मैसी बन

  • मैसी बन बनाने के लिए आप बालों को अच्‍छी तरह से कंघी करके सुलझा लें।
  • फिर आप अपने सारे बालों को एक साथ अच्छी तरह से समेट लें।
  • इसके बाद आप एक हेड क्राउन पर रबर बैंड लगाकर अच्छी तरह से बांध ले।
  • फिर आप इनको रोल करके बन की तरह हेयर पिन से फिक्‍स करें।

मिक्स ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं

अगर आप भाई दूज के मौके पर सलवार सूट पहन रही हैं, तो ये हेयरस्टाइल आपके ऊपर खूब जचेगी। इसको आप केवल 5 मिनट में आसानी से बना सकती हैं।

अभी पढ़ें Hair Care Tips: एक हफ्ते में काले हो जाएंगे सफेद बाल, बस लगा लें ये एक चीज़

ऐसे बनाएं मिक्स ब्रेड

  • मिक्स ब्रेड बनाने के लिए आप बालों को अच्‍छी तरह से कंघी करके सुलझा लें।
  • फिर आप क्राउन से हेयर का मिडिल पार्टीशन कर लें।
  • इसके बाद आप दोनों तरफ से हेयर में फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए हेयर को पीछे ले जाएं।
  • फिर आप बालों को फिर से कंघी करके दोनों ब्रेड की एक ब्रेड बना लें।
  • अगर आप चाहें तो ब्रेड में फूल लगाकर स्‍टाइलिश लुक भी दे सकती हैं।

ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं

ये हेयरस्टाइल देखने में बेहद मुश्किल लगती है लेकिन बनाने में बहुत आसान होती है। इसको आप केवल 5 मिनट में बना सकते हैं।

ऐसे बनाएं ब्रेड पोनीटेल

  • ब्रेड पोनीटेल बनाने के लिए आप क्राउन से हेयर्स को साइड पार्टीशन कर लें।
  • फिर आप इस साइड से हेयर्स में ब्रेड बनाते हुए कानों तक ले जाएं।
  • इसके बाद आप बालों को कंघी करके रबर बैंड की सहायता से बांध ले।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://lapeerhealth.com)

HISTORY

Written By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 18, 2022 11:24 AM
संबंधित खबरें