---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Bharti Singh बालों को कलर करने के लिए आजमाती हैं यह देसी नुस्खा, चायपत्ती को इस तरह लगाती हैं सिर पर

White Hair Home Remedies: कोमेडियन भारती सिंह अपने बालों को रंगने के लिए डाई का इस्तेमाल नहीं करती हैं बल्कि भारती ने खुद शेयर किया है अपने बाल रंगने का जबरदस्त नुस्खा.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 16, 2025 08:18
Bharti Singh White Hair
Bharti Singh Hair Color: बालों को रंगने का भारती सिंह के पास है कमाल का जुगाड़. Image Credits - Instagram

Homemade Dye: उम्र बढ़ती है तो बालों पर भी उम्र बढ़ने का असर नजर आने लगता है. बालों का रंग फीका पड़ने लगता है, किसी के बाल इक्के-दुक्के तो किसी के काफी ज्यादा सफेद नजर आने लगते हैं. ऐसे में बालों की रंगत हमेशा ही काली रहे यह जरूरी नहीं है और इसीलिए बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग अक्सर ही डाई का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कोमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) का कहना है कि वे बालों पर कभी भी डाई का इस्तेमाल नहीं करती हैं बल्कि घर पर ही एक नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहें तो भारती के इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. सफेद बालों (White Hair) पर गहरा रंग दिखेगा और बालों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे सो अलग.

भारती सिंह बालों पर लगाती हैं यह मास्क

भारती सिंह बालों को रंगने के लिए मेहंदी से डाई (Mehndi Dye) बनाती हैं. इस होममेड डाई को बनाने के लिए भारती लोहे की कड़ाही में नेचुरल मेहंदी डालती हैं और उसमें सादा पानी, चायपत्ती का पानी, एलोवेरा और अंडा डालती हैं. भारती इसमें अंडे का सफेद हिस्सा मिलाती हैं. इस तरह रातभर मेहंदी को भिगोकर रखा जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – किस विटामिन की कमी से बाल पतले होते हैं? जानिए बाल झड़ने लगें तो कौन सा Vitamin लेना चाहिए

इस नेचुरल हेयर डाई को भारती अगले दिन बालों पर लगाती हैं. बालों पर आमतौर पर मेहंदी को 40 से 50 मिनट तक लगाकर रखा जाता है. इससे मेहंदी का असर बालों पर नजर आता है और बाल खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं. भारती का कहना है कि पंजाब में बालों को इसी तरह रंगा जाता है.

---विज्ञापन---

मेहंदी बालों के लिए क्यों फायदेमंद होती है

  • मेहंदी स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट्स देती है. इसे बालों पर लगाया जाए तो यह हेयर ग्रोथ में मददगार होती है. मेहंदी में एंटीऑक्सीडाइजिंग गुण होते हैं जो बालों को प्रोटेक्ट करते हैं, हेयर लॉस कम करते हैं और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं.
  • डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए भी मेहंदी लगाई जा सकती है. इससे बालों की फ्रिजीनेस कंट्रोल की जा सकती है.
  • ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करने के लिए बालों में मेहंदी (Mehndi) लगाई जा सकती है जिससे फ्री रेडिकल्स बालों को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं.
  • मेहंदी से बालों की डीप क्लेंजिंग हो जाती है. अगर स्कैल्प गंदी है या स्कैल्प पर बिल्ड अप जमा हो तो मेहंदी लगाने पर स्कैल्प साफ हो जाती है.
  • मेहंदी में दही मिलाकर लगाई जाए तो इससे डैंड्रफ और फ्लेकीनेस कम होने में भी असर नजर आ सकता है. वहीं, सिर की खुजली कम होती है सो अलग.
  • मेंहदी पीएच बैलेंस में मदद करती है और हेयर फॉलिकल्स के लिए फायदेमंद होती है. इससे बाल हेल्दी नजर आते हैं.
  • मेंहदी को सही तरह से लगाया जाए तो यह बालों को सुनहरा, काला और भूरा रंग दे सकती है.

यह भी पढ़ें – संतरी नहीं काले बाल चाहिए तो White Hair पर ऐसे लगाएं मेहंदी, मिनटों में दिखेगा असर

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Sep 15, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.