---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: थाईलैंड के सबसे खूबसूरत 5 बीच, जो हर ट्रैवलर की पहली पसंद

बरसात हो या गर्मी, घूमने का मजा किसको नहीं आता है। अगर आप भी ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं थाईलैंड के उन बीचों के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने कुछ पलों को यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 23, 2025 18:42

Travel Destination: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और एक यादगार ट्रिप चाहते हैं, तो थाईलैंड आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। खासकर वहां की सुंदर और साफ-सुथरी बीचेज़ (समुद्र तट) हर ट्रैवलर का दिल जीत लेती हैं। थाईलैंड की बीचेज सिर्फ नेचर लवर्स के लिए ही नहीं, बल्कि शांति, एडवेंचर और रोमांस पसंद करने वालों के लिए भी बेस्ट हैं। यहां के नीले पानी, सुनहरी रेत और खूबसूरत नजारे आपकी ट्रिप को खास बना देंगे। तो आइए जानते हैं उन बीचों के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं।

व्हाइट सैंड बीच

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

थाईलैंड का यह बीच अपनी चमचमाती सफेद रेत और शांत नीले पानी के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। यह जगह परिवार या कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है, जहां आप रिलैक्स होकर नेचर का आनंद ले सकते हैं और पलों को यादगार बना सकते हैं।

सनराइज बीच

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह बीच सूर्योदय का अद्भुत नजारा दिखाता है। आप इसे देखकर ही मोहित हो जाते हैं। सुबह की ठंडी हवा और सुनहरी किरणों के साथ यह जगह मन को सुकून देने वाली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Travel Destination: चाहते हैं परिवार संग यादगार ट्रिप? भारत की ये जगहें हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

फ्रा नांग बीच

Image Source Freepik

फ्रा नांग बीच अपनी गुफाओं, चट्टानों और साफ पानी के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग, कयाकिंग और खूबसूरत फोटोशूट का मज़ा भी ले सकते हैं। इसके साथ ही यह जगह काफी ज्यादा फेमस भी है।

साईरी बीच

यह बीच युवाओं और बैकपैकर टूरिस्ट के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां नाइटलाइफ, वॉटर स्पोर्ट्स और रेस्टोरेंट्स की अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।

फ्रीडम बीच

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर एक शांत और प्राइवेट बीच चाहते हैं तो फ्रीडम बीच आपके लिए बेस्ट है। यह बीच हरियाली और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: गर्मी, सर्दी या बारिश भारत की ये जगहें हमेशा करेंगी आपका स्वागत

First published on: Jul 23, 2025 06:42 PM

संबंधित खबरें