---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Aloevera Benefits: ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर रोजाना लगाए एलोवेरा आइस क्यूब, जानें बनाने और यूज करने का तरीका

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी स्किन को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। इसके साथ ही काफी पैसे भी खर्च करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से हैं और बिना पैसे खर्च किए सुंदर, ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ घर पर ही एलोवेरा को स्किन पर नए अंदाज से उपयोग करने के फायदों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 9, 2025 11:29

Aloevera Benefits: हर किसी को अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए मगर उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है समय। आजकल लोगों के पास वर्क प्रेशर इतना है कि समय पर खाना खाना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं, दूसरा कारण महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, जिनका इस्तेमाल हमें शुरुआत में सही रिजल्ट देते हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में इनके नुकसान गंभीर होते हैं। ऐसे में आपको एक सरल और कम समय वाला स्किन केयर रूटीन चाहिए होता है। ऐलोवेरा फेस क्यूब इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकता है। ऐलोवेरा के फायदों के बारे में तो आप जानते ही होगे लेकिन उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका हम आपको बता रहे हैं। चलिए जानते हैं ऐलोवेरा से आइस क्यूब कैसे बनाएं और उसे अपने चेहरे पर कैसे यूज करे। इसके साथ ही जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

इस तरह बनाएं एलोवेरा आइस क्यूब

एलोवेरा आइस क्यूब बनाना बेहद आसान होता है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत हैं- जैसे ताजा एलोवेरा का रस, कोई भी खुशबुदार तेल, खीरे का रस और गुलाब जल। सबसे पहले आपको ऐलोवेरा की पत्ती को साफ करके उसमें से सारा रस निकाल लेना है। इस रस को आप किसी साफ कटोरे में रखें। इसके बाद खीरे का रस और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें। अंत में उसमें थोड़ा सा तेल जैसे कि नारियल, लैवेंडर या फिर बादाम का तेल डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को आइस ट्रे में भरकर रात भर के लिए जमने के लिए फ्रिज में रख दें।

---विज्ञापन---

फेस पर कैसे लगाए एलोवेरा आइस क्यूब?

ऐलोवेरा आइस क्यूब को फेस पर लगाने का सही तरीका है इससे चेहरे की मसाज करना। सबसे पहले आप अपने मुंह को साफ पानी से धोए। इसके बाद आइस क्यूब को किसी तौलिए पर लपेटकर अपने फेस पर सर्कुलेशन में लगाए। आपको इससे कम से कम मिनट तक मसाज करनी है। आंखों के पास मसाज करने से डार्क सर्कल भी कम होते हैं।

एलोवेरा आइस क्यूब लगाने के फायदे

अगर आप इस एलोवेरा आइस क्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके चेहरे की सूजन से लेकर आंखों की सूजन के लिए फायदेमंद है। आप इसको अपनी आंखों के नीचे के काले घेरों पर भी हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। इसका तुरंत ठंडा प्रभाव सूजन को तुरंत कम करता है। इसके अलावा, एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा बनाने में काफी मदद करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hair Care: आज ही ट्राई करें, बालों को सिल्की और घना बनाने वाला ये हेयर मास्क

थ्रेडिंग या वैक्सिंग के बाद कर सकते हैं इस्तेमाल

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी स्किन काफी सेंसिटिव होती है। थ्रेडिंग या वैक्सिंग के बाद बहुत से दाने निकलने लगते हैं या तो जलन सी होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा क्यूब्स से मसाज कर सकते हैं। ये स्किन पर काफी आराम पहुंचाने का काम करता है। आप चाहें तो इसे अपना सकते हैं।

प्राइमर के तौर पर करें यूज

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी त्वचा पर कोई भी केमिकल प्रोडक्ट्स नहीं लगाते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आप इसको अपनी स्किन के लिए प्राइमर के तौर पर लगा सकते हैं। आप इसको अपने फाउंडेशन से पहले लगाएं। इसके यूज करने से आपकी स्किन फ्रेश लगेगी। इसके साथ ही आपका फाउंडेशन आसानी से सेट हो जाएगा और केकी भी नहीं लगेगा और
आपके चेहरे को नेचुरल चमक भी देगा।

सनस्क्रीन के तौर पर करें यूज

अगर आप महंगी सनस्क्रीन पर पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, इसके साथ भी अपनी स्किन को धूप से बचाना चाहते हैं तो आप इस एलोवेरा जेल आइस क्यूब का प्रयोग कर सकते हैं। ये सनबर्न का तुरंत इलाज करता है, साथ ही त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग को दूर करता है।

ये भी पढ़ें- Hair Fall Reasons: हेयर लॉस से हैं परेशान? तो इन 4 आसान बदलावों से बचा सकते हैं बाल

First published on: Sep 09, 2025 11:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.