---विज्ञापन---

5 Hairstyle For Different Face Shapes: फेस पर नहीं करता कोई हेयर कट सूट? जानिए 5 टॉप स्टाइल्स

5 Hairstyles For Different Face Shapes: क्या आपको भी अपना हेयर कट चुनने में परेशानी हो रही है? तो टेंशन न लें यहां आपकी प्रॉब्लम सॉल्व होने वाली है। इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।  

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2023 11:27
Share :
5 Hairstyles For Different Face Shapes

5 Hairstyle For Different Face Shapes : लड़कियों को जब भी अपना कोई नया लुक लेना होता है तो उनके दिमाग में सबसे पहले आता है एक नया हेयर कट। जब भी उन्हें कोई हेयर कट करवाना होता है, तो वो सबसे पहले ऑनलाइन सर्च करती हैं कि उन पर कौनसा हेयर कट सूट कर सकता है लेकिन जब वो सैलून में जाकर उस हेयर कट को कैर्री करती हैं तो उन पर वो हेयर कट बिलकुल भी सूट नहीं करता। ऐसा इसलिए होता है क्योकि हम हेयर कट करवाने से पहले अपने माथे के शेप का ध्यान नहीं रखते। ये सारा खेल माथे के शेप का होता है।

यदि आपका माथा चौड़ा है तो आपके फेस पर अलग हेयर कट सूट करेगा इसी तरह यदि आपका माथा छोटा, या लंबा है तो आप पर कोई और हेयर कट सूट करेगा। आज हम आपकी इसी प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आये हैं जहां आपको आपके फोरहेड के अनुसार हेयर कट सजेस्ट किये जायेंगे। आइये आगे हेयर कटस की उस लिस्ट पर डालें एक नजर।

---विज्ञापन---

सबसे पहले चेहरे की शेप के बारे में जाने:

  • राउंड फेस शेप
  • स्क्वायर फेस शेप
  • रेक्टेंगल फेस शेप
  • ओवल फेस शेप
  • ट्रैंगुलर फेस शेप
  • डायमंड फेस शेप
  • हार्ट फेस शेप

फ्रिंज बैंग्स (fringe bangs)

fringe bangs

---विज्ञापन---

अगर आपका माथा थोड़ा चौड़ा है तो फुल फ्रिंज हेयरकट आप पर बहुत जचेगा। इस हेयर कट से आपका आधे से ज्यादा माथा कवर हो जायेगा, जिससे आपका फेस ज्यादा बड़ा नहीं लगेगा। इस स्टाइल तो अलग अलग तरीके से कैर्री कर सकते है जैसे चोटी या बन। ये हेयर कट बड़ी लेंथ के हेयर कट वाली लड़कियों पर ज्यादा सुंदर लगेगा।

ब्लंट बॉब हेयरकट (blunt bob haircut)

blunt bob haircut

यदि आपका फेस थोड़ा छोटा है तो आप पर ब्लंट बॉब हेयरकट सूट करने वाला है आप आंखे बंद करके उस हेयर कट को चुन सकती हैं। ये आज के समय में ट्रेंड पर भी है और बहुत स्टाइलिश और मॉर्डन लगता है। यदि आप कोई हेयर कट करवाने की सोच रही हैं तो इस स्टाइल कोई जरूर ट्राई करें।

ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं करते टाइट या ढीले कपड़े पहनने में ऐसी भूल?

कर्टेन बैंग्स हेयरकट (Curtain Bangs Haircut)

Curtain Bangs Haircut

ये हेयर कट आज कल बहुत चल रहा है। लेकिन कर्टेन बैंग्स हर किसी पर सूट नहीं करते, यदि आपका माथा थोड़ा चौड़ा है तो ही इस ऑप्शन को चुनें। अपने देखा भी होगा कि बहुत सी एक्ट्रेस ने भी इस लुक को कैरी किया है। ब्रॉड फोरहेड वाली लड़कियों के लिए ये हेयरकट भी एक बेस्ट ऑप्शन है।

मीडियम चॉपी लेयर्ड हेयरकट (Choppy Layered Haircut)

Choppy Layered Haircut

एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लें और एक चॉपी लेयर्स स्टाइल के ऑप्शन को चुनें, जो आपके चेहरे आकार और पर्सनैलिटी के साथ मेल खाता हो। हेयरकट के बाद, आपके बालों को शेप देने के लिए ट्रिमिंग करें ताकि वे चॉपी लेयर्स की सही शेप में हों।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 15, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें