---विज्ञापन---

सर, शरीर में दर्द है प्लीज जाने दो! टीचर ने न सुनी..छात्र ने क्लास में दम तोड़ा

Student Dies in Class after Chest Pain: कर्नाटक के एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक टीचर की लापरवाही और जिद के कारण 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की जान चली गई है। इस हादसे के बाद माता-पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 19, 2024 14:01
Share :
Student Died Chest Pain

Student Dies in Class after Chest Pain: स्कूल में अक्सर बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है। ऐसे में टीचर माता-पिता को फोन करके बताते हैं या फिर बच्चों को घर भेज देते हैं। मगर कर्नाटक में एक टीचर की लापरवाही बच्चे की मौत की वजह बन गई। 10वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय चेतन की स्कूल में ही जान चली गई। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद माता-पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

टीचर ने लगाई फटकार

यह घटना कर्नाटक के यादगीर जिले में मौजूद शाहपुर के प्राइवेट स्कूल का है। 10वीं के एक छात्र चेतन की तबीयत अचानक से खराब हो गई। चेतन ने क्लास टीचर से घर जाने की गुजारिश की। टीचर ने चेतन को डांटकर सीट पर बिठा दिया। चेतन की बिगड़ती हालत देखकर उसकी बहन ने माता-पिता को फोन करने की सिफारिश की। मगर टीचर ने उसकी भी एक न सुनी। कुछ ही देर में चेतन की मौत हो गई। चेतन के दोस्त उसे फौरन अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत में बार-बार डिरेल क्यों हो रहीं ट्रेनें? पाकिस्तान से जुड़े तार

कई दिन से बीमार था चेतन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेतन कई दिन से बीमार चल रहा था। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। मगर सोमवार को चेतन के स्कूल में टेस्ट था। चेतन टेस्ट देने स्कूल गया। वहां उसे उल्टियां होने लगी। चेतन के सीने में अचानक से दर्द उठा। चेतन ने टीचर से घर जाने की अनुमति मांगी लेकिन टीचर ने उसे डांट कर भगा दिया और सीट पर जाकर बैठने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

मां-बाप ने टीचर पर लगाया इल्जाम

चेतन की खराब होती हालत बहन से देखी न गई। उसके फिर टीचर से कहा की माता-पिता को फोन करने दें। मगर टीचर ने बहन को भी फटकार लगा दी। क्लास में बैठे चेतन का दर्द इतना बढ़ा कि उसकी मौत हो गई। माता-पिता भी यह सुनकर बिलख पड़े। उन्होंने बेटे की मौत की वजह टीचर की लापरवाही को बताया है। माता-पिता का कहना है कि टीचर की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है इसलिए टीचर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- हे राम! रेलवे को 62 करोड़ का चूना लगा चुकी ये ट्रेन, क्या है घाटे की वजह?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 19, 2024 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें