---विज्ञापन---

‘बैलेट या बुलेट…क्या चाहिए? तय करे भारत’, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने नया वीडियो जारी किया, हमास जैसे हमले की दी धमकी

Khalistani terrorist gurpatwant singh pannu video: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। आतंकी ने नया वीडियो जारी कर भारत को हमास जैसे हमले की धमकी दी है। आतंकी ने कहा कि पंजाब से हमास की तरह हमला करेंगे। भारत पर रॉकेट दागे जाएंगे।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 11, 2023 07:00
Share :
Khalistani terrorist, Gurpatwant Singh Pannu

Khalistani terrorist gurpatwant singh pannu video: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बाज नहीं आ रहा है। उसने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। आतंकी ने धमकी दी है कि पंजाब से भारत पर हमास जैसा हमला करेंगे। पंजाब से रॉकेट भारत पर दागे जाएंगे। पन्नू ने नया वीडियो जारी कर भारत को धमकी दी है। पन्नू कह रहा है कि पीएम मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन जंग से सीख लेनी चाहिए। ऐसा ही रिएक्शन भारत में दिखने वाला है।

पन्नू प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना है। कहा कि भारत ने अगर पंजाब पर कब्जा बनाए रखा, तो ऐसा ही रिएक्शन होगा। पंजाब से हजारों रॉकेट भारत पर दागे जाएंगे। पन्नू चुनावी राजनीति की बात भी वीडियो में करते दिख रहा है। वह कहता है कि एसएफजे बैलेट में विश्वास करता है। भारत की इच्छा है कि वह बैलेट चूज करेगा या बुलेट। हालांकि वीडियो को लेकर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

---विज्ञापन---

पंजाब पर कब्जा छोड़ो, नहीं तो…

पन्नू ने कहा कि लोग पंजाब में कब्जे के खिलाफ फिलिस्तीन तक रिएक्ट करेंगे। यदि भारत ने पंजाब पर कब्जा रखा, तो हिंसा होगी। जिसके लिए पीएम मोदी जिम्मेदार होंगे। पन्नू कह रहा है कि एसएफजे का यकीन वोट और बैलेट में है। पंजाब की मुक्ति जरूर होगी। कैमरे की तरफ इशारा करता है कि भारत चॉइस तुम्हारी है, बुलेट चाहिए या बैलेट। बाद में पन्नू कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने की धमकी देता है।

यह भी पढ़ें-Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में होगी बर्फबारी; जानें मौसम का हाल

---विज्ञापन---

पन्नू ने हाल में भारत को अहमदाबाद में होने जा रहे भारत-पाक मैच को लेकर धमकी दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पन्नू पहले भी भारत के खिलाफ धमकी भरे बयान देता रहा है। पन्नू के कई सोशल मीडिया हैंडल्स हैं, जिनसे वह धमकी देता रहा है।

पन्नू मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला है। जो फिलहाल अमेरिका में रहता है। वह 2019 से एनआईए के निशाने पर है। उसके खिलाफ खालिस्तान के समर्थन को लेकर कई मामले दर्ज हो चुके हैं। 3 फरवरी 2021 को एनआईए कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 29 नवंबर 2022 को उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 11, 2023 06:58 AM
संबंधित खबरें