---विज्ञापन---

कर्नाटक में खेत से चुरा ले गए 2.5 लाख के टमाटर, महिला किसान बोली- कर्ज लेकर की थी खेती, अब क्या करूं?

Tomatoes Stolen In Karnataka: कर्नाटक में एक महिला किसान के खेत से टमाटर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला किसान ने दावा किया है कि उनके खेत से बदमाशों ने 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए हैं। महिला किसान ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 7, 2023 14:06
Share :
tomatoes price, Karnataka farmer, Bengaluru news, Halebeedu police station, tomatoes stolen worth Rs 2.5 lakh

Tomatoes Stolen In Karnataka: कर्नाटक में एक महिला किसान के खेत से टमाटर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला किसान ने दावा किया है कि उनके खेत से बदमाशों ने 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए हैं। महिला किसान ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, महिला किसान ने आरोप लगाया कि 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। यह तब हुआ है जब देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। किसान धरानी ने कहा कि टमाटर उगाने के लिए कर्ज लेने के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज; शरद को समर्थकों ने ‘बाहुबली’, तो प्रफुल्ल को बताया ‘गद्दार’

उन्होंने कहा, “हमें सेम की फसल में भारी नुकसान हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था। हमारी फसल अच्छी थी और कीमतें भी ऊंची थीं। चोरों ने 50-60 बैग टमाटर लेने के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी।”

---विज्ञापन---

टमाटर की फसल बेचने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन हो गए चोरी

महिला किसान धरानी ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे और कहा कि वे फसल को काटने और इसे बाजार में ले जाने की योजना बना रहे थे। उधर, एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना बेलूर तालुक के अंतर्गत गोनी सोमनहल्ली गांव की है।

पुलिस के मुताबिक, महिला किसान ने कहा है कि उनके खेत से कथित तौर पर 50-60 बैग टमाटर की चोरी हुई है जिसकी कीमत 120 रुपये के हिसाब से ढाई लाख रुपये है। हलेबीडु पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सुपारी और अन्य व्यावसायिक फसलों की चोरी के बारे में सुना था लेकिन कभी नहीं सुना कि किसी ने टमाटर चुराए हों। यह पहली बार है कि हमारे पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः जमीन के बदले नौकरी घोटाला: सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, तेजस्वी यादव समेत अन्य को बनाया आरोपी

बेंगलुरु में 120 रुपये किलो तक बिक रहा टमाटर

बता दें कि देश समेत कर्नाटक में टमाटर की कीमतों में अचानक उछाल आया है। बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 101 से 121 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है। कीमतों में वृद्धि का कारण मार्च और अप्रैल में अचानक तापमान में वृद्धि को माना गया है, जिसके परिणामस्वरूप टमाटर की फसलों पर कीटों का हमला हुआ, जिससे पैदावार में कमी आई और बाजार में कीमतें ऊंची हो गईं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 06, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें