---विज्ञापन---

Isomes ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, CMD अनुराधा प्रसाद बोलीं- ‘वीरों के बलिदान-समर्पण से मिलती है प्रेरणा’

Independence Day 2023: बीएजी नेटवर्क के मीडिया संस्थान Isomes में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीएजी नेटवर्क की सीएमडी अनुराधा प्रसाद और सुधीर शुक्ला ने स्वतंत्रता के महत्व को समझाते हुए छात्रों को समाज और देश हित में कार्य करने के लिए […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 11, 2024 20:24
Share :
independence day 2023, Isomes, Noida, Film City, Anurradha Prasad
Independence day celebration in Isomes Noida

Independence Day 2023: बीएजी नेटवर्क के मीडिया संस्थान Isomes में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीएजी नेटवर्क की सीएमडी अनुराधा प्रसाद और सुधीर शुक्ला ने स्वतंत्रता के महत्व को समझाते हुए छात्रों को समाज और देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

देश के विकास में हर एक का योगदान अहम

बीएजी नेटवर्क के सेमिनार हॉल में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अनुराधा प्रसाद ने Isomes के पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता देश के नायकों के बलिदान का परिणाम है। स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए देश के वीरों ने अपने प्राण तक न्यौछावर किए थे। उनके बलिदान और समर्पण आज भी हम सबको प्रेरित करते हैं। मौजूदा दौर में भी हमें समाज और राष्ट्र के लिए अपने योगदानों को सुनिश्चित करना चाहिए। देश के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है।

---विज्ञापन---

जब आप अच्छे तो सभी का स्वाभिमान रहेगा ऊंचा

मार्गदर्शक सुधीर शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों को जीवन में अच्छा करके दिखाना है और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना है। जब आप, समाज, देश और परिवार के लिए अच्छा करेंगे तो सभी का मस्तक गौरव और स्वाभिमान से ऊंचा रहेगा।

 

---विज्ञापन---

और पढ़ें – मेवात CIA की बड़ी कार्रवाई, बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार; मुस्लिमों से कहा था-जीजा का स्वागत नहीं करोगे…

 

independence day 2023, Isomes, Noida, Film City, Anurradha Prasad

Independence day celebration in Isomes Noida

छात्र-छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एमजेएमसी के छात्रों द्वारा आजादी के नायकों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्रा सृष्टि ने ‘वंदे मातरम’ गायन से सभी का मन मोह लिया। निकिता और आयुषी ने ‘संदेशे आते हैं’ और ‘मेरा देश रंगीला’ गाने पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। बीजेएमसी की छात्रा कृति ने कविता ‘बुना था पूर्वजों ने एक प्यारा सा ख्वाब, देशवासी देवी देवता देश स्वर्ग होना चाहिए’ प्रस्तुत की। राहुल ने भारत की महान संस्कृति पर आधारित ‘रैप’ गायन प्रस्तुत किया। बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र शुभम ने गिटार के साथ ‘ऐ देश मेरे’ गीत प्रस्तुत किया। सृष्टि और दामिनी ने सधे हुए स्वरों के साथ ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ युगल गीत गाया।

बीजेएमसी की छात्राओं रश्मि शंकर, सोनाली पंत, रंजना दुबे, तान्या शर्मा, रिया शर्मा, हर्षिता सेठिया ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बीजेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने ध्वज के सम्मान और मंगल पांडे विषय पर आधारित नाटक का मंचन किया। मंचन करने वाले कलाकारों में शिवाय, अनिमेष, मानव, दीपांकर, सुजल, नायाब, तान्या, रिया, संचिता, अंशिका सिंह सोलंकी थे।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में फ्रूटी, शिवांगी, शुभ फराज, चारु सैनी, ईशिका, चारु मिश्रा आदि का योगदान रहा। मंच संचालन रश्मि, तुषार, आद्या और कीर्ति ने किया। कार्यक्रम में आइसम्स की निदेशक तनुजा शंकर, भारती नागपाल, अमित चौहान, डॉ आशीष कुमार, सुंदर सिंह, अशरफ, अभिषेक शुक्ला, वीडियो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आरफा राजपूत ने सभी का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक नहीं रहे; AIIMS दिल्ली में ली आखिरी सांस, PM ने जताया शोक

(fisheries.org)

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 15, 2023 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें