---विज्ञापन---

देश

दोस्त की पत्नी से था अवैध संबंध, रची साजिश, फिल्मी स्टाइल में सुपारी किलर ने किया हमला

झारखंड: झारखंड में एक युवक का अपने दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध हो गए। उसने बदमाशों को 80 हजार में दोस्त को रास्ते से हटाने की सुपारी दी। हत्यारों ने भी फिल्मी स्टाइल में इस तरह घटना को अंजाम दिया की मामला लूटपाट का लगे। लेकिन यहीं वह चूक गए। दरअसल, एक बदमाश पीड़ित […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 6, 2022 13:04
दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध मामले में पकड़े गए सुपारी किलर
दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध मामले में पकड़े गए सुपारी किलर

झारखंड: झारखंड में एक युवक का अपने दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध हो गए। उसने बदमाशों को 80 हजार में दोस्त को रास्ते से हटाने की सुपारी दी। हत्यारों ने भी फिल्मी स्टाइल में इस तरह घटना को अंजाम दिया की मामला लूटपाट का लगे। लेकिन यहीं वह चूक गए। दरअसल, एक बदमाश पीड़ित के साथ पहले उस ऑटो में सवार हुआ जिसमें वह घर लौट रहा था। दो बाइक पर तीन बदमाश उसको पीछे से कवर कर रहे थे।

अभी पढ़ें साइबर फ्रॉड के खिलाफ CBI का ‘ऑपरेशन चक्र’, पूरे देश में 105 लोकेशन पर छापेमारी जारी

---विज्ञापन---

रास्ते में किसी बहाने से पीड़ित से पहले झगड़ा किया फिर चाकू से उस पर हमला बोल दिया। लेकिन आसपास लोग होने व चीख पुकार होने से पीड़ित बच गया। लोगों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बदमाश से पूछताछ के बाद तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।

अभी पढ़ें Navratri celebrations: गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव, 11 लोग हिरासत में

---विज्ञापन---

घटना मेराल थाना के चरका पत्थर गांव की है। यहां अमानतुल्लाह अंसारी अपनी पत्नी के साथ रहता है। अमानतुल्लाह के दोस्त खैरूल्लाह अंसारी के उसकी पत्नी से चार साल से अवैध संबंध थे। खेरूल्लाह ने अपने दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए चिंटू मिश्रा व तीन अन्य को 80 हजार रुपए की सुपारी दी। पुलिस हमले में प्रयोग किया गया चाकू, दो बाइक को भी बरामद किया है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 05, 2022 06:26 PM

संबंधित खबरें