Exit Poll 2024 Poll Of Polls: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए। जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनती दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है। हालांकि इंडिया गठबंधन को कुछ राज्यों में बढ़त मिलती नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि ज्यादातर एग्जिट पोल के रुझान कैसे रहे…
न्यूज-24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल्स के आंकड़े
न्यूज-24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए को 400 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है। आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 400 (± 15) और इंडिया गठबंधन को 107 (± 11)सीटें मिलती नजर आ रही हैं। जबकि अन्य को 36 (± 09) सीटों पर जीत मिल सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और गुजरात की सभी सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है। जबकि दक्षिण में भी बीजेपी का खाता खुल सकता है। उत्तर प्रदेश में भी एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। यूपी की 80 में से एनडीए को 68, इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिलने का अनुमान है।
News 24 – Today’s Chanakya LokSabha Analysis: NDA को 400 सीटों पर जीत का अनुमान, INDIA गठबंधन को मिल सकती हैं 107 सीटें, सुनिए विश्लेषण #ExitPolls | @TodaysChanakya @manakgupta #News24TodaysChanakya https://t.co/VTwDBJqugh
— News24 (@news24tvchannel) June 1, 2024
---विज्ञापन---
इंडिया न्यूज पोल स्ट्रेट
इंडिया न्यूज-पोल स्ट्रेट के आंकड़ों में एनडीए गठबंधन 350 पार दिखाई दे रहा है। एनडीए को 371 और इंडिया गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है। जबकि अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Exit Poll 2024 : New24 टुडेज चाणक्या के एनालिसिस में NDA को पूर्ण बहुमत, फिर से मोदी सरकार
News 24 – Today’s Chanakya LokSabha Analysis: हिमाचल-उत्तराखंड में BJP का क्लीन स्वीप, दिल्ली में नहीं चला AAP-कांग्रेस की जोड़ी का जादू#ExitPolls | @TodaysChanakya @manakgupta #News24TodaysChanakya https://t.co/TaE67zjFUb
— News24 (@news24tvchannel) June 1, 2024
रिपब्लिक भारत- मैट्रीज
रिपब्लिक भारत- मैट्रीज के आंकड़ों की बात करें तो एनडीए को 353 से 368 और इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीटों पर बहुमत मिलता नजर आ रहा है। जबकि अन्य को 43 से 48 सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Chunav Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP को झटका, कांग्रेस ने चौंकाया!
News 24 – Today’s Chanakya LokSabha Analysis: उत्तर प्रदेश में NDA को 68 सीटों पर जीत का अनुमान#ExitPolls | @TodaysChanakya @manakgupta #News24TodaysChanakya pic.twitter.com/hAxCiE1oUZ
— News24 (@news24tvchannel) June 1, 2024
जन की बात, डी डायनामिक्स, पीएमएआरक्यू
जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को 362 से 392 और इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 10 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है। डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है। एनडीए को 371 और इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है। पीएमएआरक्यू के एग्जिट पोल की बात करें तो एनडीए को 359 और इंडिया गठबंधन को 154 सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मोदीजी तीसरी बार पीएम बने तो सिर मुंडवा लूंगा…’ Exit Poll सर्वे के बीच बोले AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती
क्या NDA होगा 400 पार?
एनडीए ने इस बार 400 पार सीटों का लक्ष्य रखा है। हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल में सीटें 350-370 के बीच दिखाई दे रही हैं। इंडिया-टीवी के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 371 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि इंडिया गठबंधन को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 28-38 सीटें मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: South India Exit Poll Result 2024 LIVE: दक्षिण भारत में NDA को झटका, I.N.D.I.A को बढ़त, देखें एग्जिट पोल के आंकड़े…