---विज्ञापन---

Lok Sabha Exit Poll 2024 : New24 टुडेज चाणक्या के एनालिसिस में NDA को पूर्ण बहुमत, फिर से मोदी सरकार

News24 Today's Chanakya Analysis Lok Sabha Exit Poll 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। New24 टुडेज चाणक्या के एनालिसिस में NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है और BJP देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस बहुमत से काफी दूर रह गई है। उत्तराखंड और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिखाई दे रही है।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 1, 2024 21:44
Share :
News24 Todays Chanakya Analysis
News24 Todays Chanakya Analysis

Lok Sabha Exit Poll 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद शनिवार को एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए। New24 टुडेज चाणक्या के एनालिसिस में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है। इस एनालिसिस के मुताबिक बीजेपी फिर से सरकार बनाने जा रही है। वहीं INDIA को फिर से झटका लग रहा है। New24 टुडेज चाणक्या के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी गुजरात, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में क्लीन स्वीप करती दिखाई दे रही है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस का खाता खुलने का अनुमान है। सभी 543 सीटों के आंकड़े आ गए हैं। इनमें NDA को 400, INDIA को 107 और अन्य को 36 सीटें मिलने का अनुमान है। जानें, किस राज्य में क्या स्थिति दिखाई दे रही है:

मध्य प्रदेश : यहां की कुल 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को सभी 29 सीटें मिलने का अनुमान है। आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 29 ± 2 और कांग्रेस को 0 ± 2 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां बीजेपी को 60 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 32 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ : यहां की भी सभी 11 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 11 ± 1 और कांग्रेस को 0 ± 1 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर वोट प्रतिशत की बात करें बीजेपी को 59 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 33 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश : यहां की 80 सीटों में से बीजेपी को 68 ± 7 और कांग्रेस को 12 ± 6 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं वोट प्रतिशत में बीजेपी को 49 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 37 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस का खाता खुलता दिखाई दे रहा है। यहां बीजेपी को 6 ± 1 और कांग्रेस को 1 ± 1 सीट मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 52 ± 3, कांग्रेस को 44 ± 3 और अन्य को 4 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

असम : यहां की कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 12 ± 2, कांग्रेस को 1 ± 1 और अन्य को 1 ± 1 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 57 ± 3 फीसदी, कांग्रेस को 30 ± 3 फीसदी और अन्य को 13 ± 3 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं।

महाराष्ट्र : यहां की 48 सीटों में से बीजेपी को 33 ± 5 और कांग्रेस को 15 ± 5 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां बीजेपी को 43 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 41 ± 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

झारखंड : यहां की कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 12 ± 2 और कांग्रेस को 2 ± 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं बीजेपी को 49 ± 3 और कांग्रेस को 40 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

हरियाणा : यहां की 10 सीटों में से बीजेपी को 6 ± 2 और कांग्रेस को 4 ± 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 46 ± 3 और कांग्रेस को भी 46 ± 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश : यहां की 4 सीटों में से बीजेपी को 4 ± 1 और कांग्रेस को 0 ± 1 सीट मिल सकती है। वोट प्रतिशत में बीजेपी को 50 ± 3 और कांग्रेस को 73 ± 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

पंजाब : यहां की 13 सीटों में से बीजेपी को 4 ± 3, कांग्रेस को 4 ± 3, आप को 2 ± 2 और अन्य को 3 ± 1 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 29 ± 3, कांग्रेस को 31 ± 3, आप को 16 ± 3 और अन्य को 24 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

कर्नाटक : यहां की 28 सीटों में से बीजेपी को 24 ± 4 और कांग्रेस को 4 ± 4 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 53 ± 3 और कांग्रेस को 43 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

तेलंगाना : यहां की 17 सीटों में से बीजेपी को 12 ± 2, कांग्रेस को 5 ± 2 और अन्य को 0 ± 1 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 40 ± 3 फीसदी, कांग्रेस को 38 ± 3 फीसदी, बीआरएस को 14 ± 3 फीसदी और अन्य को 8 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

आंध्र प्रदेश : यहां की 25 सीटों में से टीडीपी+ को 22 ± 3 और वाईआरएस कांग्रेस को 3 ± 3 सीटें मिल सकती हैं। टीडीपी को 50 ± 3 फीसदी, वाईआरएस कांग्रेस को 40 ± 3 फीसदी, कांग्रेस को 4 ± 3 फीसदी और अन्य को 6 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

बिहार : यहां की 40 सीटों में से बीजेपी को 36 ± 4, कांग्रेस को 4 ± 4 और अन्य को 0 ± 1 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 51 ± 3, कांग्रेस को 37 ± 3 और अन्य को 12 ± 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

राजस्थान : यहां की 25 सीटों में से बीजेपी को 22 ± 3 सीटें, कांग्रेस को 2 ± 2 सीटें और अन्य को 1 ± 1 सीट मिल सकती है। बीजेपी को 51 ± 3 और कांग्रेस को 43 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

ओडिशा : यहां की 21 सीटों में से बीजेपी को 16 ± 3, बीजेडी को 4 ± 2 और कांग्रेस को 1 ± 1 सीट मिल सकती है। बीजेपी को 43 ± 3, बीजेडी को 39 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 14 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

उत्तराखंड : यहां की 5 सीटों में से बीजेपी के पास 5 ± 1 और कांग्रेस के पास 0 ± 1 सीटें जाने का अनुमान है। वहीं यहां से बीजेपी को 59 ± 3 और कांग्रेस को 32 ± 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

गुजरात : यहां की 26 सीटों में से बीजेपी को 26 ± 2 और कांग्रेस को 0 ± 2 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 61 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 33 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

केरल : यहां की 20 सीटों में से यूडीएफ को 15 ± 3, एलडीएफ को 1 ± 1 और बीजेपी+ को 4 ± 3 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं यूडीएफ को 48 ± 3 फीसदी, एलडीएफ को 20 ± 3 फीसदी और बीजेपी+ को 28 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

तमिलनाडु : यहां की 39 सीटों में से AIADMK+ को 0 ± 2 सीटें, डीएमके+ को 29 ± 5 सीटें और बीजेपी+ को 10 ± 4 सीटें मिलने का अनुमान है। AIADMK+ को 21 ± 3 फीसदी, डीएमके+  को 40 ± 3 फीसदी, बीजेपी+ को 34 ± 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल : यहां की 42 सीटों में से बीजेपी को 24 ± 5, तृणमूल कांग्रेस को 17 ± 5 और कांग्रेस को 1 ± 1 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 44 ± 3 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 41 ± 3 फीसदी और कांग्रेस को 11 ± 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Exit Poll 2024 Live: पंजाब में कांग्रेस-आप को भारी बढ़त; बंगाल में हो सकता है बड़ा खेल!

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 01, 2024 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें