---विज्ञापन---

असम एसटीएफ, कामरूप पुलिस ने 11 करोड़ की हेरोइन जब्त की, तीन ड्रग तस्कर को भी दबोचा

Assam STF Seized Heroin: असम एसटीएफ और कामरूप जिला पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में करीब 11 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर जब्त की है। मामले में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ के डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने इसकी पुष्टि की। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 3, 2023 15:56
Share :
Assam STF Seized Heroin, Assam STF, Kamrup police, seized heroin, Partha Sarathi Mahanta

Assam STF Seized Heroin: असम एसटीएफ और कामरूप जिला पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में करीब 11 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर जब्त की है। मामले में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ के डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने इसकी पुष्टि की।

डीआईजी पार्थ सारथी महंत ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामरूप जिला पुलिस ने शनिवार देर रात (1 जुलाई) एक अभियान चलाया और एक वाहन से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की और तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त की गई दवाओं की बाजार कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है। आगे की जांच जारी है।

---विज्ञापन---

25 जून को पकड़ी थी 18 करोड़ की हेरोइन

असम पुलिस ने 25 जून की रात को भी गुवाहाटी और हाजो से 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी। असम पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गुवाहाटी से बारपेटा की ओर जा रही कार से भारी मात्रा में हेरोइन पकड़ी थी। मामले में मणिपुर के दो ड्रग तस्करों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

25 जून को ही गिरफ्तार तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुवाहाटी के बीजी कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट से 65 साबुन की डिब्बी नशीली दवाएं जब्त कीं। एसटीएफ डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने बताया कि एसटीएफ ने कुल 18 करोड़ रुपये कीमत की 2.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- लगातार मिल रही थी धमकियां

करीमगंज पुलिस ने भी जब्त की थी 20 करोड़ की ड्रग्स

25 जून की ही रात करीमगंज पुलिस ने  20 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। गुप्त सूचना के आधार पर करीमगंज पुलिस ने रामकृष्ण नगर इलाके में छापेमारी की थी। पुलिस टीम ने एक कार में छिपाकर रखी गई हेरोइन की 200 साबुन की पेटियां जब्त कीं। पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था।

23 जून को भी करीमगंज पुलिस ने पकड़ी थी 25 करोड़ की हेरोइन

23 जून को असम की करीमगंज पुलिस ने 25 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए थे और पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। हेरोइन की कुल मात्रा 3.2 किलोग्राम पाई गई। दवाओं को 250 साबुन के बक्सों में रखा गया था।

24 जून को, असम पुलिस ने नागालैंड के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था और राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले के जनकपुखुरी में 1.132 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस ने 9 करोड़ रुपये मूल्य की 1.132 किलोग्राम हेरोइन से भरी 87 साबुन की पेटियां जब्त की थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 02, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें