Celebrities Lost to Heart Attacks or Sudden Cardiac Arrest: साल 2025 में कई तरह से उतार-चढ़ाव आए, जिसमें मनोरंजन जगत और कला-संस्कृति की दुनिया भी शामिल है. वैसे ही यह साल इंडस्ट्री के लिए बहुत ही दर्दनाक साबित हुआ, क्योंकि हमने कई ऐसे सितारों को खो दिया जिन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी थी. वहीं कई जाने-माने चेहरे हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते नजर आए. कुछ सेलेब्स की हालत नाजुक रही और अस्पताल में भर्ती रहे, जबकि कुछ ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए इस लेख में इन सेलेब्स के बारे में जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- सूरज ढलने के बाद खाना क्यों नहीं खाना चाहिए? जानें इसके पीछे का साइंस
सुलक्षणा पंडित
सुलक्षणा पंडित एक हिन्दी फिल्म अभिनेत्री थीं. उनकी नवंबर 2025 में 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. उन्होंने कभी शादी नहीं की और संगीत को ही अपनी जिंदगी बना लिया था. कहा जाता है कि संजीव कुमार के इंकार के बाद सुलक्षणा पंडित ने यह फैसला लिया था.
टीकू तलसानिया
टीकू तलसानिया एक जाने-माने एक्टर हैं और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में अभिनेता को हार्ट अटैक आया था. बता दें, टीकू तलसानिया की उम्र 70 साल है, जिन्हें साल 2025 के शुरुआत में ही हार्ट अटैक आने की खबर आई थी. फिलहाल वो ठीक हैं और अपनी सेहत का ख्याल रख रहे हैं.
राजू तालिकोटे
राजू तालिकोटे कन्नड़ सिनेमा के मशहूर कलाकार हैं, जिनका निधन अक्टूबर के महीने में हार्ट अटैक से हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 62 साल के राजू अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग सेट पर कर रहे थे. फिल्म का सीन खत्म करने के बाद अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश हो गए. जब उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था तो उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था.
शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला के जाने का दुख कई लोग अभी तक नहीं भुला पाए हैं. उन्होंने जून 2025 को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने से दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें शेफाली जरीवाला को 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से शोहरत मिली थी. फिल्मों के साथ उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शो में भी काम किया था.
ऋषभ टंडन
ऋषभ टंडन जिन्हें फकीर के नाम से भी जाना जाता था, उनका अक्टूबर 2025 में महज 35 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. ऋषभ टंडन एक एक्टर, सिंगर और कंपोजर थे. उन्होंने 2008 में टी-सीरीज के ‘फिर से वही’ एल्बम से शुरुआत की थी. उनका गाना ‘इश्क फकीराना’ लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसकी वजह से उन्हें ‘फकीर’ के नाम से जाना जाने लगा था.
वरिंदर सिंह
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था. वो दुनिया के पहले शाकाहारी पेशेवर बॉडीबिल्डर थे, जिन्होंने नॉनवेज के बिना अपनी बॉडी बनाई थी. एक दिन अचानक कंधे में दर्द के बाद उनका ऑपरेशन हुआ और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया.
इसे भी पढ़ें- Health Tips: सर्दियों में सर्दी जुखाम से हो रहे हैं परेशान? अपनाएं डॉक्टर का ये नुस्खा, मिलेंगे कई फायदे
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










