---विज्ञापन---

हेल्थ

किस ब्लड ग्रुप में हार्ट अटैक ज्यादा होता है? स्टडी में पता चला Heart Attack का किस ब्लड टाइप को है ज्यादा खतरा

Heart Attack And Blood Group: कई स्टडीज इस बात का दावा कर चुकी हैं कि ब्लड ग्रूप हार्ट अटैक की संभावना कम या ज्यादा कर सकता है. यहां जानिए किस ब्लड ग्रूप के लोगों में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा रहता है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 23, 2025 13:20
Heart Attack
जानिए किस ब्लड ग्रूप के लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है. Image Credit - Freepik

Heart Attack Causes: शरीर की सेहत बनाए रखने में और बीमारियों के खतरे को कम या ज्यादा करने में ब्लड ग्रूप (Blood Group) की अहम भूमिका होती है. सामान्यतौर पर 4 मुख्य ब्लड ग्रूप्स हैं – A, B, AB और O. आपका ब्लड ग्रूप ABO जीन पर निर्भर करता है जो माता-पिता से मिलता है. ब्लड ग्रूप और हार्ट अटैक के बीच संबंध की बात की जाए तो साल 2012, साल 2017 और साल 2020 में हुई स्टडीज बताती हैं कि कुछ ऐसे ब्लड ग्रूप्स हैं जिनमें हार्ट अटैक का खतरा (Heart Attack Risk) ज्यादा देखा गया है. जानिए कौन से ब्लड ग्रूप में हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

किस ब्लड ग्रूप को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है

  • साल 2012 में हुई एक स्टडी में 20 साल का डाटा इकट्ठा किया गया था जिसमें पाया गया कि ब्लड टाइप O के मुकाबले ब्लड ग्रूप AB, B और A में हार्ट अटैक का रिस्क क्रमानुग्रत 23%, 11% और 5% ज्यादा देखा गया है.
  • 2017 में हुई स्टडी में पता चला O ब्लड ग्रूप के अलावा बाकी सभी ब्लड ग्रूप्स में हार्ट अटैक का खतरा 9% ज्यादा था.
  • जनवरी 2020 में हुई स्टडी में पता चला कि ब्लड टाइप O की तुलना में टाइप A और B में हार्ट अटैक का खतरा 8% और 10% ज्यादा देखा गया गया है.

इन ब्लड ग्रूप्स में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा क्यों है

---विज्ञापन---

शोधकर्ताओं ने पाया कि नॉन O ब्लड ग्रूप्स में यानी A, B, AB ब्लड ग्रूप्स में खून के थक्के बनने से जुड़े कारक जैसे वॉन विलेबैंड फैक्टर और फैक्टर VIII O ब्लड ग्रूप वाले लोगों की तुलना में ज्यादा होता है. ये खून के थक्के धमनियों में जमते हैं और उन्हें ब्लॉक करते हैं. इससे हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. इसके अलावा इन ब्लड ग्रूप्स में इंफ्लेमेशन मार्कर यानी सूजन का खतरा भी ज्यादा होता है.

ध्यान रखें ये बातें

---विज्ञापन---

ब्लड ग्रूप से ज्यादा आपकी लाइफस्टाइल, खानपान और रोजमर्रा की आदतें दिल की दिक्कतों (Heart Problems) की वजह बनती हैं. इसीलिए अपनी जीवनशैली और डाइट का खास ख्याल रखें. हाई कॉलेस्ट्रोल, मोटापा और ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स में शामिल हैं. इनसे बचकर रहें.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 23, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.