---विज्ञापन---

हेल्थ

Fatty Liver Disease Test: फैटी लिवर का पता लगाने के लिए करवाएं ये 3 टेस्ट, एक्सपर्ट ने बताए 3 शुरुआती लक्षण

Fatty Liver Disease: फैटी लिवर की पहचान करना बहुत जरूरी है. इसके लिए कुछ टेस्ट हैं जिसे आप लैब में जाकर करवा सकते हैं. लेकिन इससे पहले इसके शुरुआती लक्षण की जानकारी होना जरूरी है.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Nov 20, 2025 15:54
what test is used for fatty liver disease
अगर आपका लिवर फैटी हो गया है तो इ 3 टेस्ट को करवाया जा सकता है- Image Credit- News24

Fatty Liver Symptoms: आजकल लिवर का फैटी होना बहुत ही आम हो गया है. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे खानपान में सही फूड्स को शामिल ना करना आदि. बेकार खाने की वजह से लिवर में एक्सेस फैट के जमा हो जाता है और वक्त पर ध्यान ना देने पर ये गंभीर रूप ले सकता है. इसलिए डॉक्टर फैटी लिवर की पुष्टि और उसकी स्टेज जानने के लिए कुछ खास टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं. ये टेस्ट ना सिर्फ लिवर में जमा फैट की मात्रा को बताते हैं, बल्कि यह भी समझने में मदद करते हैं कि लिवर कितना फैटी हो चुका है. हालांकि, इन टेस्ट को करवाने से पहले फैटी लिवर होने की शुरुआती स्टेज का पता हो जरूरी है. ऐसे में हम आपको AIIMS और हार्वर्ड से ट्रेंड लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ सेठी की सोशल मीडिया पर फैटी लिवर की पहचान और टेस्ट की वीडियो में बताई गई जानकारी साझा कर रहे हैं.  

फैटी लिवर के 3 शुरुआती लक्षण | Warning Signs Of Fatty Liver

थकान होना- फैटी लिवर होने से थकान ज्यादा होती है और काम करने की एनर्जी भी कम होने लगती है.
भूख में कमी होना- ये लिवर का फैटी होने का प्रमुख लक्षण है. लिवर में फैट होने की वजह से भूख कम लगती है और खाने में भी दिक्कत होती है.
पेट में दर्द होना- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है. साथ ही बेचैनी या भारीपन भी महसूस होता है.
पेशाब का रंग बदलना- डॉक्टर ने अनुसार कि जब लिवर सही तरह से काम नहीं करता है तो इससे पेशाब का रंग गहरा हो सकता है.  

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- भारत में पुरुषों को सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? डॉक्टर ने बताए इस Cancer की पहली स्टेज के लक्षण

फैटी लिवर के लिए ये 3 टेस्ट जरूर करवाएं 

लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT)

फैटी लिवर का पता लगाने के लिए लिवर फंक्शन टेस्ट बहुत ही जरूरी है. इस टेस्ट में खून के जरिए से लिवर एंजाइम की जांच की जाती है. इसे लिवर को हुए नुकसान और फैट की जानकारी आसानी से मिल जाती है.

---विज्ञापन---

इमेजिंग टेस्ट

आप अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन या एमआरआई जैसे टेस्ट से जरिए भी लिवर के फैटी होने का पता लगा सकते हैं. इसमें लिवर में फैट की मात्रा और साइज की जानकारी आसानी से मिल जाती है.

लिवर बायोप्सी

यह टेस्ट तब किया जाता है जब खून में लिवर के फैट का पता नहीं चल पाता. इसमें एक पतली सुई का इस्तेमाल करके लिवर का एक टुकड़ा लिया जाता है. यह जांच बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- कौन सी दाल खाने से ज्यादा गैस बनती है? न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा ऐसे खाएंगे Pulses तो नहीं फूलेगा पेट

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 20, 2025 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.