TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

हेल्थ

पेट के कैंसर की पहली स्टेज में शरीर देने लगता है ये 5 संकेत, समय रहते पहचानें इस तरह

Stomach Cancer: पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण आम होते हैं इसीलिए कई बार इन्हें पहचानने में मुश्किल आती है. ऐसे में यहां जानिए किन संकेतों से पहचानें कि पेट का कैंसर हो गया है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Oct 23, 2025 09:34
Stomach Cancer
Stomach Cancer Symptoms: पेट के कैंसर में दिखते हैं ये शुरुआती लक्षण. Image Credit -AI

Stomach Cancer Signs: आजकल पेट की दिक्कतें बेहद आम हो गई हैं. कभी भी पेट फूल जाता है, गैस बनने लगती है या एसिडिटी हो जाती है. ऐसे में पेट में जब-तब दर्द उठता है तो पता नहीं चलता कि यह दिक्कत आम है या किसी बड़ी बीमारी की तरफ इशारा है. पेट के कैंसर (Pet Ke Cancer) में भी यही होता है. व्यक्ति को एहसास ही नहीं होता कि उसकी तकलीफ आम पेट दर्द के कारण है या फिर पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पल रही है. ऐसे में यहां जानिए कौन से 5 लक्षण हैं जो बताते हैं कि शायद आपको पेट का कैंसर हो गया है. शरीर पर दिखने वाले इन लक्षणों पर खास ध्यान दें.

पेट के कैंसर के लक्षण | Stomach Cancer Symptoms

पेट में भारीपन – पेट के कैंसर में व्यक्ति अगर हल्का खाता है तब भी उसे अपना पेट भारी ही महसूस होता है. यह पेट की परत में ट्यूमर (Stomach Tumor) पनपने के कारण हो सकता है. इससे शरीर के वजन में भी फर्क दिखने लगता है. कई बार व्यक्ति को रोजाना एसिडिटी होने लगती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – शरीर में दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं हो गई है Vitamin D की कमी, डॉक्टर ने बताया हड्डियों और दिल के लिए खतरनाक

बिना कारण जी मितलाना – सफर के दौरान या फिर कुछ सड़ा-गला खाने पर जी मितलाने लगता है या उल्टी होने लगती है. लेकिन, अगर बिना किसी कारण जी मितलाना है और हर समय उल्टी जैसा महसूस होता है तो यह स्टमक लाइनिंग के इरिटेटेड होने की वजह से हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर को दिखाना जरूरी है जिससे पता चल सके कि यह पेट के कैंसर का लक्षण तो नहीं है.

---विज्ञापन---

मल का रंग बदलना – अगर आपके मल का रंग बदलता रहता है और मल में खून (Blood In Stool) नजर आने लगा है तो यह पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. इसे नजरअंदाज करने की भूल ना करें.

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना – आपको अक्सर पेट के अंदर और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है. कई बार पेट पर जलन भी महसूस होती है और छाती तक यह जलन जाती है. ऐसा महसूस होता है कि कोई छाती को मरोड़ रहा है. इस स्थिति को इग्नोर ना करें.

अजीब तरह की डकार – खाना खाने के बाद सभी को डकार आती है. लेकिन, अगर आपको अजीब तरह की डकार महसूस होती है, मैटेलिक सा स्वाद रहता है मुंह में और खट्टास लगती है तो यह पेट में ट्यूमर पनपने का संकेत हो सकता है. पेट के कैंसर की जांच (Stomach Cancer Test) करवाना जरूरी है.

पेट का कैंसर होने की क्या वजह (Stomach Cancer Causes)

ऐसी कुछ चीजें हैं जो पेट के कैंसर के रिस्क फैक्टर्स में आती हैं और इन वजहों से पेट का कैंसर हो सकता है –

  • रोजाना धूम्रपान करना
  • बहुत ज्यादा मसालेदार, नमक वाला और अम्लीय खाना
  • रोजाना शराब का सेवन करना
  • मोटापा
  • पेट में अल्सर होने की सर्जरी के कारण
  • परिवार में कभी किसी को गैस्ट्रिक कैंसर रहा हो
  • कोयले, मेटल, टिंबर या रबड़ की खदान में काम करना
  • एप्सटीन-बार वायरस इंफेक्शन
  • कुछ जीन्स के कारण.

यह भी पढ़ें –कोलेस्ट्रॉल को घटाने के लिए क्या खाना चाहिए? डॉक्टर ने कहा मेथी से लेकर भिंडी तक खाएं ये देसी फूड्स

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 23, 2025 09:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.