Morning Habits: स्वस्थ शरीर के लिए आपको हेल्दी आहार के साथ-साथ कई अच्छी आदतों को भी अपनाने की आवश्यकता होती है क्योंकि रोजाना पोषण से भरपूर आहार खाने के बावजूद आपका शरीर कई बीमारियों का शिकार बन जाता है जिसकी जिम्मेदार आपकी कुछ खराब आदतें भी होती हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रह हैं कि हेल्दी शरीर के लिए आपको सुबह की कौन सी अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। जिनको अपनाकर आप लंबे समय तक स्वस्थ शरीर के मालिक बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं सुबह की कुछ अच्छी आदतें-
अभी पढ़ें – Weight Loss Diet: वजन घटाने में मददगार होते हैं स्वादिष्ट ब्रोकली अप्पे, ये रही सिंपल रेसिपी
सुबह खाली पेट पानी पीएं
अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को बेहतरीन लाभ प्राप्त होते हैं। इससे आपके शरीर से सारे जहरीले पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। साथ ही इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होता है।
आंखों को हाथ से कवर करना
अगर आप रोजाना सुबह उठने के बाद अपनी आंखों को दोनों हाथों से कवर करते हैं और दो मिनट तक इस पोजीशन में बैठते हैं तो इससे आपकी आंखों को आराम मिलता है जिससे आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं।
फेस पर पानी की छींटे मारें
अगर आप रोजाना सुबह उठने के बाद अपनी आंखों पर साधारण पानी की छींटे मारते हैं तो इससे आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलती है। ध्यान रखें पानी न ज्यादा गर्म हो और न ही ज्यादा ठंडा हो।
गाजर या चुकंदर का जूस
अगर आप रोजाना नियमित तौर पर सुबह चुकंदर और गाजर जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसके साथ ही इसके सेवन से आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर भी बढ़ाने में मदद मिलती है।
अभी पढ़ें – Dates Benefits: रोज 4 खजूर इस चीज में उबालकर खाएं शादीशुदा पुरुष.. मिलेंगे जबरदस्त फायदे
नंगे पैरों से घास पर चलें
अगर आप रोजाना सुबह नंगे पैरों से घास पर चलते हैं तो इससे आपकी आंखों की रोशनी तेज होती है। इसके साथ ही ऐसा करने से आप पूरे दिन पर्याप्त एनर्जी स भरपूर रहते हैं। इससे आप नींद न आने की समस्या, ऑथ्राइटिस और अस्थमा जैसी समस्याओं से दूर रहते हैं।
अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें