हिंदी न्यूज़/हेल्थ/किस बीमारी से जूझ रहे थे Subrata Roy, इसपर क्या कहते हैं Experts
हेल्थ
किस बीमारी से जूझ रहे थे Subrata Roy, इसपर क्या कहते हैं Experts
Cardiorespiratory Arrest: कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट (Cardiorespiratory Arrest) से सहारा ग्रूप के फाउंडर सुब्रत रॉय की 14 नवंबर को मौत हो गई थी। चलिए जान लेते हैं कितनी गंभीर है ये बीमारी और कैसे दिखते हैं इसके लक्षण।
Cardiorespiratory Arrest: सुब्रत रॉय काफी समय से कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसमें मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी (Metastatic Malignancy), हाइपरटेंशन (Hypertension) और डायबिटीज (Diabetes) जैसी कई परेशानियों से ग्रस्त थे। 12 नवंबर 2023 को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई है।
कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट क्या है?
कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट एक क्रिटिकल सिचुएशन है, जिसमें हार्ट और लंग्स ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे- दिल की बीमारी, सांस लेने में परेशानी या अन्य कोई मेडिकल कंडीशन्स।
Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah ने बताया कि कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट का मुख्य कारण हार्ट के काम करने में आ रही दिक्कतें होती हैं। लेकिन दिल के साथ-साथ लंग्स भी काम करना बंद कर देते हैं। बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन के जरिए ही एक-एक अंग और सेल्स तक ऑक्सीजन की भी सप्लाई होती है और जब ये ठीक तरीके से काम नहीं करता है, तो बाकी सब भी काम करना बंद कर देते हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Cardiorespiratory Arrest: सुब्रत रॉय काफी समय से कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसमें मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी (Metastatic Malignancy), हाइपरटेंशन (Hypertension) और डायबिटीज (Diabetes) जैसी कई परेशानियों से ग्रस्त थे। 12 नवंबर 2023 को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई है।
---विज्ञापन---
कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट क्या है?
कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट एक क्रिटिकल सिचुएशन है, जिसमें हार्ट और लंग्स ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे- दिल की बीमारी, सांस लेने में परेशानी या अन्य कोई मेडिकल कंडीशन्स।
Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah ने बताया कि कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट का मुख्य कारण हार्ट के काम करने में आ रही दिक्कतें होती हैं। लेकिन दिल के साथ-साथ लंग्स भी काम करना बंद कर देते हैं। बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन के जरिए ही एक-एक अंग और सेल्स तक ऑक्सीजन की भी सप्लाई होती है और जब ये ठीक तरीके से काम नहीं करता है, तो बाकी सब भी काम करना बंद कर देते हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।