---विज्ञापन---

हेल्थ

सुबह खाली पेट कभी न खाएं ये 3 फूड्स, बिगड़ जाएगा पूरा दिन, डॉक्टर ने बताए नुकसान

Never Eat These Foods Empty Stomach: हमें सुबह उठने के बाद क्या खाना है और क्या नहीं? इस बात पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि कई बार खाली पेट खाए जाने वाले कुछ फूड्स हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. डॉक्टर शुभम वतस्य ने बताया कि इन्हें खाने से आपका पूरा दिन बर्बाद हो सकता है.

Author Written By: Namrata Mohanty Updated: Nov 12, 2025 07:01

Never Eat These Foods Empty Stomach: अच्छी लाइफस्टाइल में सही खानपान और सही समय पर सही भोजन का चुनाव करना जरूरी होता है. अगर हम सुबह अच्छा खाते हैं तो पूरे दिन हेल्दी और एनर्जी से भरपूर रहेंगे. मगर क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स और ड्रिंक्स भी होते हैं जिन्हें सुबह खाने से हमारी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है? इनमें कई चीजें शामिल हैं. डॉक्टर शुभम वतस्य बताते हैं कि हमें अक्सर लोग पूछते हैं कि सुबह कॉफी पिएं या नींबू पानी तो वह बताते हैं कि ये दोनों हेल्दी ड्रिंक्स हैं लेकिन सभी के लिए नहीं.

क्यों नहीं खाने चाहिए ये फूड्स?

गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर शुभम वतस्य बताते हैं कि कुछ ऐसे फूड्स होते हैं जो सिट्रस कैटेगरी के होते हैं जो हमारे डाइजेशन को ट्रिगर कर सकता है. सुबह खाली पेट मसालेदार खाना खाने से भी पेट में दर्द और मरोड़े पड़ सकते हैं. ये समस्याएं लोगों को पूरे दिन महसूस होती है जिससे उनका दिन खराब हो जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-छोटी-छोटी बातों को भूलना है किस विटामिन की कमी का संकेत? जानें Vitamin बढ़ाने के नेचुरल उपाय

कौन से 3 फूड्स खाली पेट नहीं खाने चाहिए?

नींबू पानी (Lemon Water Side Effects)- खाली पेट नींबू पानी पीने से काफी लोगों को परेशानी हो सकती है. दरअसल, यह ड्रिंक बहुत अम्लीय होती है, जो पेट की परत पर जलन और खिंचाव का काम करती है.

---विज्ञापन---

ब्लैक कॉफी (Black Coffee Disadvantages)- इस ड्रिंक में भी भारी मात्रा में कैफीन होता है. कुछ लोगों को खाली पेट इसे पीने से पेट फूलने की समस्या हो सकती है. यह ड्रिंक हमारे डाइजेस्टिव एंजाइम्स के लिए एसिड शॉक की तरह काम करता है.

मसालेदार खाना (Spicy Foods Causes Irritation)- अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को सुबह के समय पराठे, सांभर और मसालेदार सब्जियां खाना पसंद होती है जबकि ऐसी चीजों को खाने से जलन और लंबे समय तक पेट में सूजन हो सकती है.

सुबह खाली पेट क्या खा सकते हैं?

डॉक्टर के मुताबिक, सुबह खाली पेट किसी हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं. भिगोए हुए ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं. आप सुबह नाश्ते में ओट्स और केले खा सकते हैं. कॉफी और नींबू पानी जैसी चीजों को आप नाश्ते के बाद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-रोज 1 गिलास जीरा पानी पीने से क्या होगा? डॉक्टर से जानें पीने का सही समय और तरीका

First published on: Nov 12, 2025 07:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.