---विज्ञापन---

बारिश के मौसम में होती हैं ये 3 बीमारियां! जानें इसके कारण और बचाव

Fungal Infection During Monsoon: मानसून गर्मी से राहत के साथ-साथ ही अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। इससे आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है और ये इंफेक्शन काफी गंभीर हो सकते हैं। कैसे इस समस्या से पाएं छुटकारा, आइए जानें..

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 15, 2024 11:33
Share :
Rain Infection

Fungal Infection During Monsoon: बारिश का सभी को काफी इंतजार होता है क्योंकि यह गर्मी से छुटकारा दिलाता है। ज्यादातर इस मौसम में चाय के साथ गर्म-गर्म पकौड़े खाने का मन करता है, लेकिन कई सेहत से जुड़ी समस्याएं भी लेकर आता है। बारिश में फंगल इंफेक्शन का सबसे खतरा रहता है। ऐसा ह्यूमिडिटी के कारण होता है और कई बीमारियां फैल सकती हैं।

कई एक्सपर्ट के अनुसार, फंगल इंफेक्शन ज्यादातर गर्म, गीला, बारिश से पैदा नमी में पनपते हैं। इसके अलावा फफूंद गीले एनवायरनमेंट जैसे कपड़े और शुज में भी पनपती है, जिससे अलग-अलग गंभीर फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। आइए जान लेते हैं इस बरसात के मौसम में कैसे देखभाल करें..

बरसात में होने वाली कुछ नॉर्मल बीमारियां 

स्किन पर लाल रैशेज

बारिश के दौरान रैशेज बहुत बढ़ते हैं, क्योंकि वातावरण में नमी ज़्यादा रहती है। इसके कारण पसीना ज़्यादा आता है, जो बैक्टीरिया को बढ़ा देता है। बरसात के दौरान पोलन एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है, जिन्हें डस्ट से एलर्जी है।

रिंगवर्म 

पैरों के तलवों, बगल या गर्दन लाल स्पोट रिंगवर्म इन्फेक्शन के कारण से होते हैं। यह एक फंगल संक्रमण है जो खुजली की वजह बनता है। कई लोग बारिश के दौरान त्वचा की एलर्जी से जूझते हैं और पैरों की उंगलियों के बीचो बीच दाने से हो जाते हैं।

स्केबीज

बरसात के दौरान कई लोग गंदे पानी के संपर्क में आ जाते हैं जो खुजली की वजह बनता है। यह पानी से जुड़ी बीमारी है जो पैरासाइट के जरिए होती है। इससे स्किन पर चकत्ते और जलन हो सकती है।

फंगल इंफेक्शन के कारण

  • बरसात के मौसम में गीले कपड़े पहनना
  • बारिश में भीगने के बाद कपड़े न बदलने से फंगल इंफेक्शन होता है
  • तौलिया, साबुन, कपड़े शेयर करने से भी फंगस एक से दूसरे में फैलती है
  • एक ही कपड़े को बिना वॉश करें बार-बार रिपीट करना
  • पसीना आना
  • रेगुलर रूप से न नहाना

फंगल इन्फेक्शन से बचने के टिप्स

  • दिन में 2 बार नहाना चाहिए
  • नहाने के बाद खुद को पूरी तरह सुखा लें
  • गीले कपड़े न पहनें
  • डेली कपड़े धोएं और प्रेस करें और अंडर गारमेंट्स भी करें
  • सूती कपड़े पहनें
  • कपड़ों के साथ कभी भी तौलिया न वॉश करें
  • नहाने के साबुन अलग रखें
  • नाखून साफ और छोटे रखें

ये भी पढ़ें-  बरसात के मौसम में आपकी इम्यूनिटी भी हो जाती है कमजोर? ये 6 ड्रिंक्स हैं मददगार

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  

First published on: Jul 15, 2024 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें