Liver Cancer: अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया। अब उनके कैंसर का इलाज चल रहा है। अभिनेत्री ने लिवर कैंसर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा कि उनका ट्यूमर स्टेज 2 कैंसर बन गया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण अस्पताल जाना और फिर पता लगाना कि यह लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है और फिर पता लगाना कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का घातक कैंसर है, यह हमारे लिए अनुभव किए गए सबसे मुश्किल समयों में से एक था। आइए जानते हैं कि लिवर कैंसर के क्या संकेत होते हैं? दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने इससे पहले बताया था कि डॉक्टरों ने शुरुआत में ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी पर विचार किया था, लेकिन हाल ही में हुई घटना के बाद स्कैन रिपोर्ट के आधार पर प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला लिया गया।
क्या है लिवर कैंसर?
लिवर कैंसर आपके शरीर के सबसे बड़े अंग, लिवर में होने वाला जानलेवा घातक ट्यूमर है। एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एंड एचओडी-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. अमित मिगलानी के अनुसार, लिवर सबसे जरूरी अंगों में से एक है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने लिवर के बिना जीवित नहीं रह सकता। इसके तीन प्रकार होते हैं जैसे कि हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा, इंट्राहेपेटिक कैंसर और हेपेटिक एंजियोसारकोमा।
ये भी पढ़ें- Covid Alert: राजस्थान में फिर एक्टिव मोड में कोरोना वायरस, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत
लिवर कैंसर की पहली स्टेज का संकेत
लिवर कैंसर की पहली स्टेज में कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिनकी वक्त पर पहचान करके आप इसका इलाज करा सकते हैं। इसमें सबसे पहला लक्षण पेट में दर्द या सूजन, भूख में कमी, थकान और कमजोरी और त्वचा और आंखों में पीलापन हो सकता है।
लिवर कैंसर की दूसरी स्टेज का संकेत
लिवर कैंसर की दूसरी स्टेज में ट्यूमर थोड़ा ज्यादा फैल चुका होता है। इस स्टेज में ट्यूमर एक से ज्यादा भी हो सकते हैं या एक ट्यूमर ब्लड वेसल्स में फैल सकता है। इसके लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं जैसे-
1. अचानक वजन कम होना।
2. थकावट और कमजोरी।
3. भूख न लगना और उल्टी जैसा मन होना।
4. पेट के दाहिनी तरफ ऊपरी हिस्से में दर्द।
5. पेट में सूजन या बार-बार पेट फूलना।
6. पीलिया या फिर लिवर के पास गांठ महसूस होना।
क्या है लिवर कैंसर का इलाज
इम्यूनोथेरेपी
कीमोथेरेपी
टारगेटेड थेरेपी
लोकल थेरेपी
इन सभी थेरेपी को लेने से पहले ये भी ध्यान रखें कि डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें- Covid Alert: कोरोना के नए वेरिएंट ने अमेरिका को चौंकाया, संक्रमण से हर सप्ताह हुई थीं 350 मौतें
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।