---विज्ञापन---

हेल्थ

किसे नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत? डॉक्टर ने बताया प्रेग्नेंसी में महिलाओं को फास्टिंग करनी चाहिए या नहीं

Karwa Chauth Vrat In Pregnancy: ऐसी कुछ महिलाएं हैं जिन्हें करवा चौथ का व्रत ना रखने की सलाह दी जाती है. यहां जानिए कौन सी हैं ये महिलाएं जिन्हें इस व्रत को रखने से परहेज करना चाहिए.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 8, 2025 18:07
Karwa Chauth Vrat
किन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत. Image Credits - Pexels

Karwa Chauth 2025: हर साल करवा चौथ मनाया जाता है और सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. हिंदू धर्म में खासतौर से करवा चौथ के व्रत की विशेष मान्यता होती है और कहा जाता है कि इस व्रत को रखने पर पति की दीर्घायु होती है और पत्नी को सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है. महिलाएं आमतौर पर अपनी इच्छा से करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखती हैं, लेकिन ऐसी कुछ स्थितियां हैं जिनमें महिलाओं को व्रत रखने से परहेज करना चाहिए. वहीं, कई बार महिलाओं का यह प्रश्न भी रहता है कि क्या उन्हें प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान व्रत रखना चाहिए या नहीं. अगर आपकी भी यही उलझन है तो यहां जानिए किन महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए.

किन महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए

डायबिटीज में करवा चौथ का व्रत

---विज्ञापन---

जिन महिलाओं को डायबिटीज है या ब्लड शुगर से जुड़ी दिक्कतें हैं उन्हें करवा चौथ का व्रत रखने से परहेज करना चाहिए. डायबिटीज में करवा चौथ का व्रत रखा जाए तो हाइपरग्लाइसेमिया का खतरा रहता है. चक्कर आ सकते हैं, पसीने छूट सकते हैं और कंफ्यूजन महसूस हो सकती है. इसके अलावा, हार्मोनल चेंजेंज और डिहाइड्रेशन हो सकती है जिससे डायबिटीज (Diabetes) मैनेजमेंट मुश्किल हो सकती है.

यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, इन डिजाइन से हाथों की खूबसूरती पर लग जाएंगे चार-चांद

---विज्ञापन---

बुखार में करवा चौथ का व्रत

अगर किसी महिला को बुखार (Fever) आ रहा है तो उसे करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. करवा चौथ का व्रत बुखार के दौरान रखा जाए तो पहले से कमजोर इम्यून सिस्टम और ज्यादा कमजोर हो सकता है और शरीर इस डिहाइड्रेशन और एनर्जी की कमी से और ज्यादा बीमार होने लगता है.

लो ब्लड प्रेशर में करवा चौथ का व्रत

जिन महिलाओं को लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) जैसी दिक्कतें हैं उनके लिए भी व्रत रखना सही ऑप्शन नहीं है. लो ब्लड प्रेशर में व्रत रखा जाए तो इससे गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. इससे डिहाइड्रेशन हो सकती है, चक्कर आ सकते हैं, इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है और व्यक्ति के कोलेप्स होने का खतरा रहता है. इसीलिए बिना मेडिकल एडवाइज के लो ब्लड प्रेशर में करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए.

क्या प्रेग्नेंसी में करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए?

गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. अंजली कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि प्रेग्नेंसी में महिला को करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं. डॉ. अंजली कुमार का कहना है कि जब महिला प्रेग्नेंट (Pregnant Woman) होती है तो उसका शरीर 24 घंटे काम कर रहा होता है. शरीर में एक जान पल रही होती है. बच्चे का शरीर आपके शरीर से मिलने वाले ग्लूकोज, पोषक तत्वों और पानी पर आश्रित होता है. ऐसे में अगर आप लंबे समय तक बिना खाना खाए और पानी पिए रहती हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल गिर सकता है, आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो सकता है, आपको चक्कर आ सकते हैं और यूटरिन कोंस्ट्रैक्शंस ट्रिगर हो सकते हैं. इस स्थिति में शरीर कीटोन्स प्रोड्यूस करना शुरू कर देता है. लंबे समय तक हाई कीटोन्स लेवल्स रहें तो यह बच्चे के दिमाग के विकास के लिए अच्छा नहीं है.

ऐसे में प्रेग्नेंसी में व्रत रखना वो भी निर्जला व्रत रखना बच्चे और मां की सेहत के लिए सही नहीं है. हालांकि, गाइनोकोलॉजिस्ट का कहना है कि आप स्मार्ट तरीके से व्रत रख सकती हैं. आप व्रत में पानी पीते हुए, नारियल पानी पीते हुए, जूस या दूध पीते हुए अपना दिन निकाल सकती हैं. ऐसे फूड्स खा सकती हैं जो आपके शरीर को धीमी एनर्जी दें, जैसे सूखे मेवे. लंबे समय तक खाली पेट रहने से परहेज करें. यह याद रखें कि आपके साथ यह आपके बच्चे का भी व्रत है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – करवा चौथ से एक दिन पहले दूध में मिलाकर लगा लें यह चीज, बाल उंगलियों से फिसलने लगेंगे आपके

First published on: Oct 08, 2025 06:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.