---विज्ञापन---

हेल्थ

Hantavirus बीमारी कितनी खतरनाक, शुरुआती संकेत क्या? ऑस्कर विनर की पत्नी की गई जान

Hantavirus Causes And Symptoms: हॉलीवुड दो बार ऑस्कर जीतने वाले एक्टर जीन हैकमैन के निधन का शोक मना रहा है, जिनकी 95 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। कुछ ही दिनों पहले उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा की भी एक दुर्लभ वायरल संक्रमण, हंटावायरस के कारण मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के कुछ ही दिनों के अंतराल में उन्होंने भी अपनी जान गंवा दी, इस मामले के बाद से ही हंटावायरस के संक्रमण को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वायरस के बारे में सब कुछ।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 8, 2025 12:27
Hantavirus symptoms
Hantavirus symptoms

Hantavirus Causes And Symptoms: हॉलीवुड के दिग्गज और ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। हाल ही में कुछ ही दिनों पहले उनकी पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत का कारण एक संदिग्ध वायरस, जिसे हंटावायरस के नाम दिया गया है, बताया गया था। वहीं, जांच में पाया गया है कि जीन हैकमैन की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी। दोनों की मौत का अंतराल सिर्फ 1 हफ्ते का ही है, जिस कारण हॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

---विज्ञापन---

क्या थी पूरी घटना?

न्यू मैक्सिको मेडिकल इन्वेस्टिगेटर ऑफिस की डॉ. हीथर जेरेल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 65 साल की सुश्री अराकावा की मृत्यु 11 फरवरी को हुई थी और वे एक दुर्लभ लेकिन गंभीर रेस्पिरेटरी डिजीज हंटावायरस से गई थी। इस वायरस को हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) कहते हैं। एक्टर हैकमैन को अल्जाइमर था, वो भी लास्ट स्टेज वाला। उनकी मौत 18 फरवरी को हुई थी। हालांकि, डॉ. हीथर जेरेल कहते हैं कि हैकमैन की मृत्यु का पत्नी की मौत से कोई संबंध नहीं है।

हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम क्या है?

HPS एक गंभीर सांस से संबंधित रोग है यानी रेस्पिरेटरी डिजीज है, जो संक्रमित लोगों या सतहों के संपर्क में आने से होता है। खास तौर पर उनके मूत्र, मल या थूक के संपर्क में आने से। यह बीमारी रोडेन्ट्स के काटने या खरोंच मारने से भी फैल सकती है, हालांकि ऐसे मामले दुर्लभ होते हैं। इस वायरस के अधिकांश मामले यूएसए में ही मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Hantavirus outbreaks

Hantavirus के शुरुआती संकेत

एचपीएस के शुरुआती लक्षण आमतौर पर संक्रमित के संपर्क में आने के एक से आठ सप्ताह बाद दिखाई देते हैं। ऐसे हैं लक्षण:

  • 1. थकान।
  • 2. बुखार।
  • 3. हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द।
  • 4. जोड़ों में, हिप्स और कंधों में तेज दर्द।
  • 5. सिरदर्द।
  • 6. ठंड लगना।
  • 7. उल्टी, दस्त या मतली।

बचाव के उपाय

  • संक्रमित इलाकों में जाने से बचें और वहां की हवा में सांस लेने से बचें।
  • संक्रमित मरीजों के मल-मूत्र, पसीने या फिर किसी भी प्रकार से संपर्क में न आएं।
  • कूड़े को ढक कर रखें।
  • घर में चूहों को न आने दें।
  • घर की साफ-सफाई का ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें- Heart Health: हार्ट की बीमारी के होते हैं ये 3 शुरुआती संकेत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 08, 2025 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें