---विज्ञापन---

हेल्थ

Cancer Causes: इडली ही नहीं इन स्ट्रीट फूड्स से भी बढ़ता है कैंसर का खतरा! जानें कारण

Cancer Causes: इडली सांभर लगभग भारत के हर कोने में मिलने वाला एक स्ट्रीट फूड है। लोग इसे हेल्दी समझकर खाते हैं, लेकिन इस पर हुई एक हालिया जांच ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। दरअसल, बेंगलुरु में एक जांच में इडली को कैंसरकारी बताया गया है, मगर क्यों? जानिए।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Feb 28, 2025 11:39
Idli sambhar can cause cancer
Idli sambhar can cause cancer

Cancer Causes: साउथ इंडियन फूड्स की डिमांड पूरे भारत में है। यह एक्लौता स्ट्रीट फूड होगा, जिसे शायद हर कोई खाना पसंद करता है वो भी इस तर्ज पर कि यह मोमो और बर्गर जितना हानिकारक नहीं होगा। इडली और सांभर का कॉम्बिनेशन साउथ इंडियन फूड्स में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फूड है। लोग इसे नाश्ते में सबसे ज्यादा खाते हैं क्योंकि अधिकांश गली-नुक्कड़ में इसकी दुकान होती है, जहां आपको इडली-सांभर मिल जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं सांभर इडली को लेकर एक हालिया जांच में भयानक खुलासा हुआ है। दरअसल, बेंगलुरु के स्ट्रीटवेंडर्स के इडली सैंपल में उसे कैंसरयुक्त पाया गया है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में सब कुछ और इडली के साथ-साथ मिलने वाले अन्य स्ट्रीट फूड्स के बारे में, जो कैंसरकारी होते हैं।

बेंगलुरु में सामने आया मामला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में फूड सेफ्टी विभाग ने स्ट्रीट फूड्स, होटल और रेस्टोरेंट के खाने के 500 सैंपल्स लिए थे, जिसमें इडली के सैंप्लस सबसे अधिक थे। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इनमें से 35 नमूने फेल हो गए हैं, जिन्हें खाने से कैंसर हो सकता है। इडली के सैंपल्स में प्लास्टिक के तत्व मिले हैं, जिससे कैंसर होता है। साथ ही, इडली बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला चावल और दाल भी मिलावटी पाया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

इन 3 स्ट्रीट फूड्स से भी होगा कैंसर

1. गोलगप्पे- स्ट्रीटफूड्स में गोलगप्पे भी काफी पॉपुलर हैं। कई रिसर्च बताती हैं कि गोलगप्पे खाने से भी कैंसर हो सकता है, क्योंकि इनमें जो चटनी मिलाई जाती है, उसमें सिंथेटिक कलर होते हैं।

---विज्ञापन---

2. प्रोसेस्ड मीट- प्रोसेस्ड मीट से बनाई जाने वाली चीजें भी स्ट्रीट फूड्स में बेशुमार हैं और धड़ल्ले से बिकती हैं। इन्हें खाने से भी कैंसर हो सकता है क्योंकि इनमें कार्सिनोजेन्स होते हैं, जो कि पेट के कैंसर को बढ़ावा देते हैं।

3. पैकेज्ड फूड्स एंड ड्रिंक्स- यूट्यूब पेज हेल्थ ओपीडी में बताया गया है कि पैकेट बंद फूड्स जैसे चिप्स या फिर अन्य आइटम्स और बोतलबंद ड्रिंक्स यानी कोल्ड-ड्रिंक में भी हानिकारक तत्व होते हैं जो कैंसर को बढ़ावा देते हैं। इन्हें बनाने के लिए अनरिफाइंड आटा, तेल और चीनी का इस्तेमाल होता है, कई प्रकार के प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं।

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 28, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें