---विज्ञापन---

Weight Loss Diet: हेल्दी मल्टीग्रेन इडली खाकर तेजी से घटने लगता है वजन, ये रही बनाने की विधि

How To Make Multigrain Idli: इडली साउथ इंडिया की एक काफी लोकप्रिय डिश है। इसको लोग हेल्दी नाश्ते या स्नैक के तौर पर खाना पसंद करते हैं। साउथ इंडियन डिश की खास बात ये है कि इसको पचाना और बनाना बहुत आसान होता है। ये एक बहुत ही हल्की डिश होती है। वैसे तो आमतौर […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 16, 2022 19:41
Share :
Multigrain Idli
Multigrain Idli

How To Make Multigrain Idli: इडली साउथ इंडिया की एक काफी लोकप्रिय डिश है। इसको लोग हेल्दी नाश्ते या स्नैक के तौर पर खाना पसंद करते हैं। साउथ इंडियन डिश की खास बात ये है कि इसको पचाना और बनाना बहुत आसान होता है। ये एक बहुत ही हल्की डिश होती है।

वैसे तो आमतौर पर घरों में प्लेन इडली बनाकर खूब खाई जाती है। लेकिन क्या कभी आपने मल्टीग्रेन इडली बनाकर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मल्टीग्रेन इडली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। मल्टीग्रेन कई पोषक तत्वों का भंडार होता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Women Health Care: पीरियड्स के दौरान क्यों होता है चिड़चिड़ापन? जानें इसके लक्षण और कारण

इसलिए अगर आप एक हेल्थ कॉन्शियस हैं तो ये डिश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसको आप लंच से लेकर डिनर में कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मल्टीग्रेन इडली (How To Make Multigrain Idli) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

मल्टीग्रेन इडली बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • रागी का आटा 1/2 कप
  • बाजरे का आटा 1/2 कप
  • ज्वार का आटा 1/2 कप
  • साबुत गेहूं का आटा 1/3 कप
  • उड़द की दाल 1/2 कप
  • मेथी दाना 2 चम्मच
  • नमक 1 छोटा चम्मच
  • तेल

अभी पढ़ें Healthy Snack: डायटिंग वालों का भी बढ़ा देंगे जायका ओट्स नमकपारे, इस विधि से करें तैयार

मल्टीग्रेन इडली कैसे बनाएं? (How To Make Multigrain Idli)

  • मल्टीग्रेन इडली बनाने के लिए आप सबसे पहले उड़द दाल और मेथी दाना को एक बाउल में डालें।
  • फिर आप इसमें पानी डालकर करीब दो घंटे तक भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद आप इस भीगी दाल और मेथी दाना को मिक्सर जार में डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • फिर आप इस पेस्ट में करीब 1/2 कप पानी डालें और मिलाकर घोल बना लें।
  • इसके बाद आप इस तैयार बैटर को एक गहरे बाउल में निकाल लें।
  • फिर आप इसमें नमक और आटा डालें और अच्छे से मिला दें।
  • इसके बाद आप इसमें एक कप पानी डालें और अच्छी तरह से फेंटते हुए मिला लें।
  • फिर आप इसको रात भर खमीर उठने के लिए ढककर अलग रख दें।
  • इसके बाद आप अगली सुबह फरमेंट होने के बाद इस घोल को एक बार और मिलाएं।
  • फिर आप इडली के सांचे में थोड़े से तेल की मदद से ग्रीस कर लें।
  • इसके बाद आप इन साचों में एक-एक चम्मच इडली का घोल डालें।
  • फिर आप इनको कम से कम 15 मिनट तक स्टीम करके पका लें।
  • अब आपकी हेल्दी और टेस्टी मल्टीग्रेन इडली बनकर तैयार हो चुकी हैं।

अभी पढ़ें  हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Nov 16, 2022 05:29 PM
संबंधित खबरें