---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ye Meri Family Trailer Out: खट्टी-मीठी यादों से भरपूर है ‘ये मेरी फैमिली’, ट्रेलर आउट

Ye Meri Family Trailer Out: आज अमेजॉन मिनी टीवी ने अपने आने वाले फैमिली ड्रामा टीवीएफ के ‘ये मेरी फैमिली’ के नए सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया है। फैंस को इस ट्रेलर का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद सभी बहुत खुश हैं और इस फैमिली ड्रामा का […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 15, 2023 15:20
Ye Meri Family Trailer Out
Ye Meri Family Trailer Out

Ye Meri Family Trailer Out: आज अमेजॉन मिनी टीवी ने अपने आने वाले फैमिली ड्रामा टीवीएफ के ‘ये मेरी फैमिली’ के नए सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया है। फैंस को इस ट्रेलर का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद सभी बहुत खुश हैं और इस फैमिली ड्रामा का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, इस शो से टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। बात दें कि ये शो के नए सीजन में लखनऊ की सर्दियों के 90 के दशक के दौर की याद ताजा करने वाला है। वहीं, ये शो 19 मई को अमेजॉन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा। दर्शकों को भी इसका खासा इंतजार है।

---विज्ञापन---

ट्रेलर में 90 के दशक की कई चीजें दिखाई गई हैं

बता दें कि ‘ये मेरी फैमिली’ के धमाकेदार ट्रेलर में 90 के दशक की कई चीजों दिखाई गई है। जैसे- रेडियो ट्रांजिस्टर, न्यूजपेपर मैन, टीवी केबल, टूव्हिलर, फैमिली के साथ लूडो खेलना और छोटे-छोटे पलों को यादगार बनाना, अच्छे पुराने दिनों की याद ताजा करना शामिल हैं।

‘कुछ खट्टी-कुछ मीठी’ यादों से भरपूर है ये ट्रेलर

वहीं, इस फैमिली ड्रामा के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि इसमें परिवार के मजबूत और भावनात्मक बंधन के साथ जीवन कैसे सिंपल लेकिन ब्यूटिफुल था। इसके साथ ही ऋषि (बेटा) और रितिका (बेटी) अपनी मां नीरजा को परेशान करते नजर आते हैं। वहीं, उनकी मां उन्हें पढ़ने के लिए कहती हैं। वहीं, बच्चों के साथ उनके पिता की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और वो बहुत हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। कुल मिला के ये बहुत ही शानदार और ‘कुछ खट्टी-कुछ मीठी’ यादों ये भरपूर है।

---विज्ञापन---

ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही जूही परमार

वहीं, इस फैमिली ड्रामा से एक्ट्रेस जूही परमार भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- “मेरा मानना ​​है कि आजकल लोग खुद से जुड़ी कहानियों और कैरेक्टर्स की तलाश में हैं और ‘ये मेरी फैमिली’ एक ऐसा शो है जो इमोशंस के कई फ्लेवर लाता है। मैं नीरजा के कैरेक्टर को प्रोट्रेट करते हुए एक इमोशनल बॉन्ड महसूस करती हूं।

गोल्डन पीरियड में वापस ले जाएंगे- जूही परमार 

एक महिला जो इतनी भरोसेमंद है, एक शिक्षक, एक बहू, एक पत्नी, एक मां आदि के बीच मल्टीटास्किंग करती है। 90 के दशक की पुरानी यादों के साथ एक दिलचस्प प्लट की ब्लेंडिंग है। शो में कई ऐसे यादगार सीन्स हैं जो यकीनन दर्शकों को रुलाएंगे, हंसाएंगे और यहां तक ​​कि उन्हें गोल्डन पीरियड में वापस ले जाएंगे और अपनी लाइफ के बारे में सोचने पर मजबूर करेंगे।

First published on: May 15, 2023 03:20 PM

संबंधित खबरें