---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस ने बनाया सलमान खान को ‘सुपरस्टार’, आज पर्दे से कोसों दूर

Shabana Dutt Recommended Salman Khan For 'Maine Pyaar Kiya': क्या आपको पता है सलमान खान जो आज फिल्मी जगत पर राज करते हैं, उन्हीं सलमान खान को सुपरस्टार बनाने में एक एक्ट्रेस का बहुत बड़ा रोल था? शबाना दत्त नाम की एक लड़की नहीं होती तो शायद हमें हमारे बॉलीवुड के प्रेम मिलते ही नहीं। चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं सलमान से जुड़ा वो किस्सा जो शायद बहुत कम लोग ही जानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 26, 2024 16:37
Share :
Shabana Dutt Recommended Salman Khan for Maine Pyaar Kiya
Shabana Dutt Recommended Salman Khan for Maine Pyaar Kiya

Shabana Dutt Recommended Salman Khan For ‘Maine Pyaar Kiya’: सलमान खान फिल्म जगत के वो सुपरस्टार हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री पर आज राज करते हैं। उन्हें बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। इतने सालों में ‘भाईजान’ सलमान की फैन फॉलोइंग में सिर्फ इजाफा ही हुआ है। सलमान ने एक के बाद एक ब्लॉक बस्टर फिल्में दी। लेकिन वो सुपरस्टार आखिर कैसे बने? चलिए इसके पीछे की कहानी जानते हैं।

शुरुआती दौर में सलमान ने किया काफी स्ट्रगल

---विज्ञापन---

सलमान खान के पिता सलीम खान एक लेखक थे। फिल्म जगत में उनकी कहानियां पर्दे पर कमाल किया करती थीं। उन्होंने ‘शोले, ‘दीवार’, ‘जंजीर’ जैसी फिल्में लिखकर बड़े बड़े सुपरस्टार्स को बनाया। इसलिए जाहिर है आपको लगता ही होगा कि सलमान खान के लिए स्टार बनना या फिल्मों में काम करना कौन सी बड़ी बात है? लेकिन यकीन मानिए सलमान की कहानी पढ़कर आपको यकीन हो जाएगा कि उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए वाकई काफी मेहनत की है। अपने शुरुआती दौर में सलमान पर्दे पर अपने पहले ब्रेक का इंतजार कर रहे थे। वो उस वक्त कई ऑडिशन्स दिया करते थे लेकिन कुछ खास फायदा उन्हें मिल नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें: लंदन में जाकर बुरी फंसी Aditi Rao Hydari, इंस्टाग्राम पर मांग रहीं मदद

---विज्ञापन---

जैकी श्रॉफ की पत्नी के साथ पहला ऐड

जैकी श्रॉफ की पत्नी के साथ सलमान खान को पहला ऐ़ड ब्रेक मिला। उनके करियर का पहला ऐड ब्रेक जिसमें उन्होंने स्विमिंग की थी। सलमान को लगा शायद यहां से उनकी राह थोड़ी आसान हो जाएगी। हालांकि इसके बाद उन्हें एक फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में काम करने का मौका मिला भी। लेकिन उसमें वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनके डायलॉक्स को डब कराया गया।

इस फिल्म में सलमान का छोटा सा रोल था। इसके बाद आगे सलमान को ज्यादा कुछ खास काम मिल नहीं रहा था। सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे। उन्हें सलमान खान बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। सलमान उस वक्त बहुत ही दुबले पतले से लगते थे। सूरज को लगा कि ये फिल्मों में बतौर हीरो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि सलमान खान उनकी फिल्म में काम करें।

Shabana Dutt Recommended Salman Khan for Maine Pyaar Kiya

Shabana Dutt Recommended Salman Khan for Maine Pyaar Kiya

शबाना दत्त ने सलमान का नाम किया आगे

शबाना दत्त ने ‘मैंने प्यार किया’ के लिए ही बतौर हीरोईन एक ऑडिशन दिया था। साथ ही शबाना सलमान के साथ एक ऐड फिल्म में काम कर चुकीं थीं। हालांकि वो खुद को फिल्म के लिए फाइनल नहीं हो पाईं लेकिन उनकी बदौलत सलमान जरूर इस फिल्म में ‘प्रेम’ बन गए। दरअसल शबाना दत्त ने हीरो के लिए सलमान खान का नाम आगे किया। सूरत बड़जात्या को शबाना दत्त ने ही मनाया कि सलमान को एक बार ट्राई करने के लिए। बस इसके बाद सलमान ने काम किया और ‘मैंने प्यार किया’ ने सलमान खान को रातों रात स्टार बना दिया। फिल्म बहुत ही बड़ी हिट साबित हुई।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 26, 2024 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें