Vidya Balan Video: बी-टाउन की टैलेंटेड अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) पर्दे पर जितनी सीरियस दिखती है, रियल लाइफ में उतनी ही फनी हैं। एक्ट्रेस हमेशा अपनी फनी वीडियो के जरिए अपने फैंस को इंटरटेन करती देखी जाती हैं।
इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक और फनी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैप करती नजर आ रही हैं।
अभी पढ़ें – Maarrich Trailer: लंबे समय बाद होने जा रही है तुषार कपूर की वापसी, पुलिसवाले की भूमिका में दिखे शानदार
https://www.instagram.com/reel/Ck_R9xdDhM2/?utm_source=ig_web_copy_link
यहां देखें वीडियो
विद्या बालन के लेटेस्ट रील में उन्हें लाल रंग की साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है। वो MTV Hustle 2.0 से मशहूर हुईं रैपर ऋष्टि तावड़े के रैप 'मैं नहीं तो कौन बे' पर लिप-सिंक करती देखी जा सकती हैं।
क्लिप को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा-'जब लोग पूछते हैं कि पिक्चर में हीरो कौन है?' इसपर विद्या रैप करते हुए कहती हैं, 'मैं नहीं तो कौन बे।' इस क्लिप को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं साथ में फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/ClEdoAdj7rg/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस के साथ-साथ इन सेलेब्स को भी किया लाइक
इस क्लिप को उनके फैंस जोरो-शोरो से शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यजूर ने लिखा- 'आपकी रील्स बहुत मज़ेदार हैं!!।' दूसरे ने लिखा- 'सबसे अच्छी रील्स आप से आती हैं।' एक अन्य ने कहा- 'आप सबसे अच्छी हैं।'
वहीं कुछ सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। इनमें विक्की कौशल से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का नाम शामिल है।
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16: सुंबुल की इंसिक्योरिटी पर फूटा सलमान का गुस्सा, लगाई जमकर क्लास
https://www.instagram.com/p/CbnAuE3FkI9/?utm_source=ig_web_copy_link
विद्या बालन का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो विद्या को आखिरी बार सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'जलसा' (Jalsa) में देखा गया था। फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। वहीं अभिनेता इकबाल खान, मानव कौल और रोहिणी हट्टंगड़ी सहायक भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। इससे पहले उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'शेरनी' में देखा गया था।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Vidya Balan Video: बी-टाउन की टैलेंटेड अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) पर्दे पर जितनी सीरियस दिखती है, रियल लाइफ में उतनी ही फनी हैं। एक्ट्रेस हमेशा अपनी फनी वीडियो के जरिए अपने फैंस को इंटरटेन करती देखी जाती हैं।
इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक और फनी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैप करती नजर आ रही हैं।
अभी पढ़ें – Maarrich Trailer: लंबे समय बाद होने जा रही है तुषार कपूर की वापसी, पुलिसवाले की भूमिका में दिखे शानदार
यहां देखें वीडियो
विद्या बालन के लेटेस्ट रील में उन्हें लाल रंग की साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है। वो MTV Hustle 2.0 से मशहूर हुईं रैपर ऋष्टि तावड़े के रैप ‘मैं नहीं तो कौन बे’ पर लिप-सिंक करती देखी जा सकती हैं।
क्लिप को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा-‘जब लोग पूछते हैं कि पिक्चर में हीरो कौन है?’ इसपर विद्या रैप करते हुए कहती हैं, ‘मैं नहीं तो कौन बे।’ इस क्लिप को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं साथ में फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
फैंस के साथ-साथ इन सेलेब्स को भी किया लाइक
इस क्लिप को उनके फैंस जोरो-शोरो से शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यजूर ने लिखा- ‘आपकी रील्स बहुत मज़ेदार हैं!!।’ दूसरे ने लिखा- ‘सबसे अच्छी रील्स आप से आती हैं।’ एक अन्य ने कहा- ‘आप सबसे अच्छी हैं।’
वहीं कुछ सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। इनमें विक्की कौशल से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का नाम शामिल है।
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16: सुंबुल की इंसिक्योरिटी पर फूटा सलमान का गुस्सा, लगाई जमकर क्लास
विद्या बालन का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो विद्या को आखिरी बार सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) में देखा गया था। फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। वहीं अभिनेता इकबाल खान, मानव कौल और रोहिणी हट्टंगड़ी सहायक भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। इससे पहले उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरनी’ में देखा गया था।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें