TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सैकड़ों गुंडों के बीच फंसीं Urvashi Rautela, हाथ में गन लेकर भी बोलीं ‘प्लीज मुझे..

मुंबई: बी-टाउन की हॉट हसीनाओं में से एक उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) यूं तो आए दिन अपनी खूबसूरती और लग्जरी लाइफ को लेकर छाई रहती हैं। मगर पिछले काफी समय से वो अपनी तमिल डेब्यू मूवी ‘द लेजेंड’ (The Legend) को लेकर सुर्खियों में हैं।  ---विज्ञापन--- और पढ़िए – रितेश पांडे की वेब सीरीज Lanka […]

मुंबई: बी-टाउन की हॉट हसीनाओं में से एक उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) यूं तो आए दिन अपनी खूबसूरती और लग्जरी लाइफ को लेकर छाई रहती हैं। मगर पिछले काफी समय से वो अपनी तमिल डेब्यू मूवी 'द लेजेंड' (The Legend) को लेकर सुर्खियों में हैं।   और पढ़िए – रितेश पांडे की वेब सीरीज Lanka Mein Danka का नया गाना हुआ आउट, देखें
  ये फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल के अलावा, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर उसके गानों तक उर्वशी ने फैंस के साथ इसके सभी अपडेट साझा करती रही हैं। अब पहली बार उन्होंने फिल्म से कोई बीटीएस वीडियो (The Legend BTS Video) शेयर किया है, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने लायक है। उर्वशी ने इस वीडियो (Urvashi Rautela Video) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वो कलर के वन शोल्डर टॉप और बलून पैंट में नजर आ रही हैं। हाथ में गन लिए हुए उर्वशी अकेली सैकड़ों लोगों की भीड़ से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उनके माथे पर चोट के निशान भी हैं देखने को मिल रहा है। इस क्लिप को साझा करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, 'प्लीज मुझे बचाओ' साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी जोड़ी। वीडियो देखते ही देखते इंस्टाग्राम वर्ल्ड में वायरल होता जा रहा है। इसे पहली नजर में देखकर मालूम पड़ता है कि उर्वशी सच में किसी मुसीबत में घिर गई हैं। मगर बाद में कैमरा से उनका शॉट रिकॉर्ड होता हुआ नजर आ रहा है।   और पढ़िए – माही श्रीवास्तव का गाना ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ जीत रहा फैंस का दिल   फिल्म 28 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वो सरवानन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आईं हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उर्वशी ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपय चार्ज किए हैं। हालांकि, उनके एक करीबी सूत्र ने इस बात का खंडन किया है।       और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें      Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---