मुंबई: फैशन डिजास्टर से फैशन डीवा का टैग पाने तक उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक लंबा सफर तय किया है। वो पिछले एक साल से लगातार अपने यूनीक आउटफिट आइडियाज के जरिए फैंस को चौंका रही हैं।
अभी पढ़ें – Tejasswi और Karan ने एक साथ की गणपति पूजा, होने वाली सासू मां भी रहीं मौजूद
कभी जूट के कपड़े तो कभी कांच से कपड़े, कभी पत्थर, तो कभी लोहे की चेन, तो कभी बिजली की तार, तो काफी फोटोग्राफ, कभी फूल को तो कभी फूलों की पंखुड़ी। हाल ही में तो उन्होंने हद ही कर दी जब कपड़ों की जगह उन्होंने अपने शरीर पर चांदी का वर्क चिपका लिया। इस बीच एक और अतरंगी अंदाज लिए उर्फी जावेद लौट आईं हैं।
बिग बॉस ओटीटी स्टार उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो (Urfi Javed Video) शेयर किया है, जिसमें उन्हें खुद को प्लास्टिक में रैप किए हुए देखा जा सकता है। क्लिप में फैशनिस्टा उर्फी ने अलग अलग रंग के फूलों को ट्रांस्पैरेंट प्लास्टिक (Urfi Javed latest hot look) से खुद पर चिपका रखा है और पूरे शरीर पर प्लास्टिक बांध रखी है। इस यूनीक टॉप को उन्होंने वाइड लेग ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो, उन्होंने बालों को कर्ल कर के पोनी टेल बांध रखा है।
अभी पढ़ें – Brahmastra: रणबीर-आलिया का दिखा दिलकश अंदाज, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया ‘बेबी ऑन बोर्ड’
उर्फी जावेद का ये अवतार धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक यूजर ने लिखा, ‘हॉट लग रही हो’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ग्रेट आइडिया फैशन’। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें