---विज्ञापन---

सांसद न बने सनी देओल तो ‘बार्डर’ पर लौटे, दोबारा ‘गदर’ मचा लूट चुके हैं बॉक्स आफिस

Sunny Deol In Border 2: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल जल्द आने वाला है। इस बात की जानकारी एक्टर ने बीते दिन एक वीडियो शेयर करते हुए दी थी। जैसे सनी देओल की 'गदर 2' हिट रही अब लोगों की नजरें उनकी 'बॉर्डर 2' पर टिकी हुई हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 14, 2024 13:56
Share :
Sunny Deol In Border 2
Sunny Deol In Border 2.

Sunny Deol In Border 2: लोकसभा चुनाव में पिछले दो बार से जीत हासिल करते आए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अब सांसद नहीं रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार उन्होंने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। इस बीच एक्टर अपनी मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का ऐलान कर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि बॉर्डर को लोगों ने बेहद पसंद किया था। साथ ही फिल्म ने लोगों के दिलों अपनी जगह बनाई थी। अब सनी देओल की इसी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। एक्टर और मेकर्स ने इस बात की जानकारी बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी थी। बता दें कि एक्टर की फिल्म ‘गदर 2’ काफी हिट हुई थी। ऐसे में लोगों की उम्मीदें ‘बॉर्डर 2’ से भी जुड़ गई हैं।

वीडियो शेयर कर दी थी जानकारी

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के बाद से ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की चर्चा भी जोरों पर है। ऐसे में गुरुवार, 13 जून को फिल्म के मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो बनाकर जानकारी दी है। इस वीडियो में केवल टेक्स्ट हैं, हालांकि इसमें फिल्म से जुड़ा कोई विजुअल नहीं दिखाए गए हैं। साथ ही बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है. इस वीडियो में सनी बोल रहे हैं कि ’27 साल पहले, एक फौजी ने वादा किया था कि वह जरूर वापस आएगा। उस वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा हूं फिर से’ वीडियो के आखिर में फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं सुनाई देता है, सुना गया है जिस गाने को निगम द्वारा गाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो हमारे लिए भगवान जैसे… कन्नड़ एक्टर की गिरफ्तारी से बौखलाई एक्ट्रेस, बोली- ये दिन काला दिवस है

गदर 2 की सक्सेस के बाद बॉर्डर 2 से उम्मीदें

बता दें कि सनी देओल ने लंबे समय बाद पिछले साल 2023 में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल से कमबैक किया था। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं जब पिछले साल ‘गदर 2’ रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लोगों ने फिल्म को खूब प्यार दिया था। अब जब एक्टर ने अपनी दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल अनाउंस किया है, तो लोग इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

इन कलाकारों ने किया था काम

बता दें साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी जैसे कलाकारों ने काम किया था। इनके अलावा, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे सहायक कलाकारों ने भी इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाई थी। हालांकि इस फिल्म को भारत की वॉर फिल्मों की लिस्ट सबसे ऊपर रखा गया। इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि 1997 में ‘बॉर्डर’ को डायरेक्ट करने वाले जे. पी. दत्ता ‘बॉर्डर-2’ के प्रोड्यूसर होंगे। देखना दिलचस्प होगा की पूरे 27 साल बाद सनी वो कमाल दिखा पाते हैं या नहीं जैसा उन्होंने फिल्म बॉर्डर में दिखाया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 14, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें