TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार की एक्ट्रेस के करीबी की मौत, Instagram पर लिखा इमोशनल नोट

Trisha Krishnan: फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने हाल ही में एक बुरी खबर सोशल मीडिया पर दी है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके करीबी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने रुला देने वाला इमोशनल नोट भी लिखा है...

Trisha Krishnan
Trisha Krishnan: साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के घर से क्रिसमस वाले दिन बुरी खबर आई है कि करीबी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे जैसे पेट डॉग का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए वो उनकी लाइफ में क्या मायने रखता था। तृषा ने एक बड़ा सा इमोशनल नोट लिखा है जिसे देख साफ लग रहा है कि जोरो उनके लिए क्या था।

तृषा के पेट डॉग की मौक

अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा-मीठा में तृषा ने उनकी हीरोइन का रोल प्ले किया है। उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने पेट डॉग जोरो की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनका पेट डॉग उनके लिए बेटे जैसा था। जिसके जाने के बाद वो बहुत दुखी हो गई हैं।

तृषा ने लिखा इमोशनल नोट

तृषा ने इंस्टाग्राम पर डॉग की फोटो शेयर की और साथ में एक इमोशनल नोट भी लिखा- क्रिसमस की सुबह-सुबह मेरे बेटे जोरो का निधन हो गया है। जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं वो समझ गए होंगे की अब जोरो के बिना मेरी लाइफ जीरो है। जोरो की मौत से मैं और मेरा परिवार टूट गया और शॉक में है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हर बार नॉमिनेट होकर भी सेफ क्यों हैं Chahat Pandey? जानें 5 कारण

कुछ दिन ब्रेक पर रहेंगी तृषा

तृषा कृष्णन के फैंस के लिए बुरी खबर है कि वो अब कुछ समय के लिए ब्रेक लेने वाली हैं। उन्होंने जोरो की मौत पर शोक जताते हुए जो पोस्ट शेयर किया है उसी में लिखा है कि अब वो कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लेने वाली हैं। इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों को झटका तो जरूर लगा है।

यूजर दे रहे सांत्वना

एक्ट्रेस तृषा के इस इमोशनल पोस्ट ने लोगों को भी भावुक कर दिया है। अब लोग कमेंट कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। एक ने लिखा- आपका पालतू जोरो सिर्फ एक जानवर से कहीं अधिक था - वे आपके परिवार का एक हिस्सा और बिना शर्त प्यार का जरिया था। उनकी याद आपके जीवन में हमेशा एक सौम्य उपस्थिति रहेगी, जो आपको आपके घर में लाए गए सभी आनंद, गर्मजोशी और प्यार की याद दिलाएगी। उनकी आत्मा को शांति मिले, और आपको उन खूबसूरत पलों में आराम मिले जो आपने साथ बिताए थे। दूसरे ने लिखा- पूरी तरह से समझें कि आप किस दौर से गुजर रहे होंगे... अपना ख्याल रखें और बहुत कुछ। तीसरे ने लिखा- आपके इस नुकसान के लिए खेद है। आप हिम्मत रखें। इसी तरह के कई और कमेंट भी आए हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 शॉकिंग फैसले, जो घरवालों पर पड़े भारी, एक हुआ बेघर


Topics:

---विज्ञापन---