---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sonu Nigam को कर्नाटक हाई कोर्ट से बड़ी राहत, कॉन्सर्ट में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी टिप्पणी पर मचा था बवाल

सिंगर सोनू निगम को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। बेंगलुरु कॉन्सर्ट के बाद सिंगर पर जो केस दर्ज हुआ था, अब उस पर कोर्ट का फैसला आ गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 15, 2025 18:11
Sonu Nigam
Sonu Nigam File Photo

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों काफी विवादों में घिरे हुए हैं। उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट में जो कुछ हुआ, उसके बाद अब इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला आ गया है। अब सिंगर को विवादित टिप्पणी मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सिंगर पर कन्नड़ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा था। अब गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई, तो कोर्ट ने आदेश दिया कि सिंगर के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।

सोनू निगम के खिलाफ नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई

हालांकि, सिंगर सोनू निगम को अभी भी जांच के दौरान समर्थन करना होगा। सोनू निगम ने अपने खिलाफ मामला रद्द करने के लिए जो याचिका दायर की थी, जस्टिस शिवशंकर अमरन्नवर ने उस पर अंतरिम आदेश पारित किया है। बताया जा रहा है कि ये फैसला तब सुनाया गया, जब राज्य सरकार ने ये यकीन दिलाया कि सिंगर सोनू निगम जांच में समर्थन कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

कर्नाटक जाने की नहीं होगी जरूरत

अब सोनू निगम मामले में अदालत के आदेश पर सुनवाई की अगली तारीख तक, फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगर पुलिस को बयान दर्ज करना है, तो सिंगर को बयान दर्ज कराने के लिए शारीरिक रूप से कर्नाटक में होने की जरूरत नहीं है। सिंगर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज करवाने की परमिशन मिल गई है। फिर भी अगर बयान दर्ज करवाने के लिए सोनू निगम की फिजिकल प्रेजेंस चाहिए, तो पुलिस उनके घर जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Jo Jeeta Wohi Sikandar की री-रिलीज पर Pooja Bedi हुईं इमोशनल, शेयर किए आइकोनिक मोमेंट्स

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा बयान दर्ज

अब इस राहत के बाद सिंगर के सिर से बड़ा बोझ हट गया होगा। इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद सोनू निगम ने सफाई भी दी थी और लोगों से माफी भी मांगी थी। साथ ही उन्होंने सही और गलत का फैसला लोगों पर छोड़ दिया था। इस मामले में उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों का सपोर्ट का भी मिला था। वहीं, अब सोनू निगम की मुश्किलें कम हो गई हैं।

First published on: May 15, 2025 06:11 PM

संबंधित खबरें