TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sherlyn Chopra Mimics Rakhi Sawant: शर्लिन का राखी पर पलटवार, बताया ‘चर्बी की दुकान’

मुंबई: साजिद खान (Sajid Khan Controversy) की बिग बॉस एंट्री से शुरू हुआ मामला अब किसी और ही मोड़ पर जाता नजर आ रहा है। बीते दिनों राखी सावंत को शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra mimics Rakhi Sawant) का मज़ाक उड़ाते और उनकी मिमिक्री कर उन्हें झूठा बताते देखा गया। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज ने […]

Sherlyn Chopra Mimics Rakhi Sawant: शर्लिन का राखी पर पलटवार, बताया 'चर्बी की दुकान'
मुंबई: साजिद खान (Sajid Khan Controversy) की बिग बॉस एंट्री से शुरू हुआ मामला अब किसी और ही मोड़ पर जाता नजर आ रहा है। बीते दिनों राखी सावंत को शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra mimics Rakhi Sawant) का मज़ाक उड़ाते और उनकी मिमिक्री कर उन्हें झूठा बताते देखा गया। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज ने काफी सुर्खियां भी बटोरी। अब शर्लिन चोपड़ा की भी इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी हाल ही में मीडिया के सामने राखी सावंत के उनके खिलाफ दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया साझा की। मुंबई में स्पॉट हुईं शर्लिन ने भी राखी सावंत को जवाब देने के लिए उनका मजाक उड़ाया। शर्लिन ने राखी के बॉयफ्रेंड आदिल का जिक्र करते हुए उन्हें ट्रोल किया। अभी पढ़ें Shah Rukh Khan Birthday: रात 12 बजे ‘मन्नत’ के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम, किंग खान ने भी दिया सरप्राइज   कई पैपराजी पेजेस ने इस वीडियो (Sherlyn Chopra Viral Video) को साझा किया है, जिसमें वो राखी को "बकवास" और "नौटंकी" कहते हुए सुनी जा सकती हैं। उन्होंने राखी के जिम स्पॉटेड वीडियोज का भी जिक्र किया और कहा कि “जिम के आंदर घुसो, मेहनत करो, बॉडी बनाओ लेकिन नहीं, मेहनत नहीं करनी मैडम को। 24 घंटा सिर्फ मीडिया-पैपराज़ी, मीडिया पैपराज़ी।" शर्लिन ने राखी सावंत को उनके साथ आमने-सामने होने की चुनौती दी और उन्हें 'चार्बी की दुकान' भी कहा। शर्लिन की ये प्रतिक्रिया उस बात पर थी, जब राखी ने मुंबई पुलिस द्वारा साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज करने में मदद नहीं करने पर शर्लिन की खिल्ली उड़ाई थी। शर्लिन ने एक नए वीडियो में यह भी कहा कि इस मामले में उनका बयान एक महिला अधिकारी ने 29 अक्टूबर, रात 8 बजे दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी संपर्क करने को तैयार हैं। अभी पढ़ें Pathaan Teaser: किंग खान के जन्मदिन पर आया पठान का टीजर, धांसू अवतार देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे   शर्लिन ने इंडस्ट्री की नौ अन्य महिलाओं के साथ साजिद खान पर भारत में #MeToo आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वर्तमान में, साजिद सलमान-खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो, बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---