---विज्ञापन---

Pathaan Teaser: किंग खान के जन्मदिन पर आया पठान का टीजर, धांसू अवतार देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

मुंबई: फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के निर्माताओं ने 2 नवंबर यानी किंग खान के जन्मदिन (Shah Rukh Khan Birthday) पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है। फैंस के लिए ये दिन पहले से ही बेहद खास है और पठान के टीजर ने उन्हें और भी उत्साहित कर दिया है। टीज़र की बात […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 2, 2022 15:56
Share :
Pathaan Collection
Pathaan Collection

मुंबई: फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के निर्माताओं ने 2 नवंबर यानी किंग खान के जन्मदिन (Shah Rukh Khan Birthday) पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है। फैंस के लिए ये दिन पहले से ही बेहद खास है और पठान के टीजर ने उन्हें और भी उत्साहित कर दिया है।

टीज़र की बात करें तो ये काफी दिलचस्प है। फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट के रूप में पावर-पैक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत शाहरुख के डरावने और चोटिल अवतार से होती है। साथ ही पीछे वॉइस ओवर में बताया जा रहा है कि लोगों को 3 साल से पठान की कोई खबर नहीं है। ये भी नहीं पता कि वो जिंदा है या मर गया है, क्योंकि अपने पिछले मिशन पर उसे काफी टॉर्चर का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Sherlyn Chopra Mimics Rakhi Sawant: शर्लिन का राखी पर पलटवार, बताया ‘चर्बी की दुकान’

यहां देखें पठान का टीजर

---विज्ञापन---

इस बीच, पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई, स्पेन के साथ-साथ दुबई में भी कई जगहों पर की गई है। इस फिल्म से शाहरुख खान चार साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम फिरोज पठान है।

अभी पढ़ें Shah Rukh Khan Birthday: रात 12 बजे ‘मन्नत’ के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम, किंग खान ने भी दिया सरप्राइज

बता दें, शाहरुख खान का 57वां जन्मदिन है। इस खास दिन पर पठान का टीजर आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख को आखिरी बार अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक कैमियो में देखा गया था। शाहरुख खान के पास पाइपलाइन में एटली की जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी भी है। तीनों फिल्में 2023 में रिलीज होंगी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 02, 2022 11:42 AM
संबंधित खबरें