TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कौन हैं Shefali Jariwala के पति? Parag Tyagi के साथ कैसा था रिश्ता

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। आइए जानते हैं कौन हैं शेफाली के पति पराग त्यागी और दोनों के लव स्टोरी के बारे में।

Photo Credit- Instagram
‘कांटा लगा’ गाने और ‘बिग बॉस’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उन्हें बचाया नहीं जा सका। शुक्रवार रात उनके पति पराग त्यागी को मुंबई के बेलव्यू अस्पताल से निकलते हुए देखा गया, वो बदहवास हालत में नजर आ रहे थे। पराग एक एक्टर हैं और उन्होंने शेफाली का हाथ तब थामा था जब शेफाली अपने पहले शादी के तलाक से टूट चुकी थीं। आइए जानते हैं शेफाली और उनके पति पराग त्यागी की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई?

कौन हैं शेफाली के पति पराग त्यागी?

पराग त्यागी टीवी और फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं। उनका जन्म गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने साल 2009 में टीवी शो पवित्र रिश्ता से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसमें उन्होंने ‘विनोद करंजकर’ का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 'ब्रह्मराक्षस' में विलेन का रोल निभाकर काफी पहचान बनाई। वो टीवी शोज जोधा अकबर,शक्ति- अस्तित्व के एहसास की,काला टीका,अघोरी में और बॉलीवुड ए वेडनसडे!,सरकार 3 में नजर आए। तेलुगु फिल्म अग्न्याथवासी जिसमें उन्होंने पवन कल्याण के साथ काम किया।

पराग और शेफाली की लव स्टोरी

पराग की शेफाली से मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई थी। पहली नजर में ही उन्हें शेफाली से प्यार हो गया था। शेफाली पहले संगीतकार हरमीत सिंह से शादीशुदा थीं, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद शेफाली टूट गई थीं और उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता वो दोबारा किसी से प्यार कर पाएंगी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। पराग की केयरिंग स्वभाव ने उन्हें इम्प्रेस कर दिया। दोनों ने करीब 4 साल डेट किया और फिर अगस्त 2014 में शादी कर ली। उन्होंने नच बलिए सीजन 5 और 7 में भी एक साथ हिस्सा लिया,जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पराग हमेशा शेफाली के साथ खड़े रहे, खासकर तब जब 2020 में उनके पिता का निधन हुआ और वे कोविड लॉकडाउन में अंतिम संस्कार के लिए गाजियाबाद गए। ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death: 15 साल तक इस बीमारी से जूझती रहीं शेफाली जरीवाला, इंटरव्यू में किया था रिवील


Topics:

---विज्ञापन---