Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Shama Sikander ने पीली शिफॉन साड़ी पहन ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर किया सिजलिंग डांस, देखें वीडियो

मुंबई: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली हसीनाओं में से एक हैं। वो अक्सर अपनी सिज़लिंग और बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस का दिन बनाती रहती हैं। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका दिलकश अंदाज फैंस के होश उड़ा रहा है। […]

Shama Sikander ने पीली शिफॉन साड़ी पहन 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया सिज्जलिंग डांस, फिर वायरल हो रहा वीडियो
मुंबई: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली हसीनाओं में से एक हैं। वो अक्सर अपनी सिज़लिंग और बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस का दिन बनाती रहती हैं। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका दिलकश अंदाज फैंस के होश उड़ा रहा है। अभी पढ़ें Urfi Javed Fall Down Video: सेक्सी आउटफिट में बारिश में भीगतीं उर्फी जावेद झूले पर कर रही थीं डांस, फिर गिरीं धड़ाम एक्ट्रेस को आए दिन एक्सॉटिक हॉलीडेज मनाते हुए देखा जाता है। ऐसे में उन्होंने अपने मालदीव विजिट के दौरान भी एक शानदार वीडियो (Shama Sikander Video) बनाया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा किया। ये वीडियो जुलाई महीने का है, जिसे अब उन्होंने अपने अकाउंट पर सबसे ऊपर पिन कर दिया है। क्लिप में पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहने शमा को रवीना टंडन के फायरी सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' (Shama Sikander Dance on Tip Tip Barsa Paani) पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "परफेक्ट गाने के लिए परफेक्ट मॉसम"। क्लिप में देखा जा सकता है कि अपनी अदाओं से शमा पानी में आग लगा रही हैं। कभी पूल में तो कभी, बारिश में भीगकर डीवा अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया शमा सिकंदर का ये वीडियो (Shama Sikander Dance Video) एक बार फिर आग लगा रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जिसे देखने के बाद एक फैन ने लिखा, 'गॉर्जियस', वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'OMG।' एक तीसरे फैन ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत और हॉट।' अभी पढ़ें Nora Fatehi: नोरा फतेही के डांस शो पर इस देश ने लगाया ‘बैन’, जानें क्यों लिया ये फैसला एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, शमा सिकंदर ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'प्रेम अगन' और 'मन' में अभिनय किया है। वह 'अंश: द डेडली पार्ट' में सहायक भूमिका में नजर आई थीं। शमा सिकंदर को 'धूम धड़ाका' और बाद में 'शून्य', 'सेवन' में देखा गया था। शमा ने टीवी शो 'बाल वीर' में अपोजिट भूमिका निभाई थी। उन्हें आखिरी बार 2019 में नील नितिन मुकेश स्टारर 'बाईपास रोड' में देखा गया था। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---